Share This News!
काशीपुर 8 जनवरी 2025: काशीपुर में मौसम में भले ही ठंड बढ़ गई हो, लेकिन राजनीतिक पारा लगातार बढ़ने लगा है बात करें निकाय चुनाव में भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले आवास विकास क्षेत्र में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल एडवोकेट ने धुआंधार चुनाव प्रचार कर कांग्रेस की धाक जमा दी। यहां कांग्रेस को मतदाताओं का ऐसा समर्थन मिला, कि इसकी गूंज से भाजपाई खेमे में खलबली मच गई। आवास विकास क्षेत्र के हर वर्ग के बुजुर्गों, युवाओं, मातृशक्ति ने परिवर्तन की तूफानी लहर चलाने की बात कहते हुए जनहित के मुद्दों पर कायम रहने वाले युवा मेयर कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल का अभूतपूर्व स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस दौरान राजनीतिक गलियारों में यह भी रहा कि आवास विकास क्षेत्र जो कि भाजपा का गढ़ माना जाता है, उस गढ़ में संदीप सहगल की एंट्री से भाजपा की विकास की पोल खुलती नजर आ रही है। जनता आज बदलाव चाहती है। जनहित के मुद्दों वाला जनप्रतिनिधि चाहती है। हर किसी व्यक्ति की धर्म जाति सर्वोपरि है परंतु जनहित के मुद्दों पर विकास करना हर जनप्रतिनिधि का पहला दायित्व होता है। इन्हीं मुद्दों को लेकर प्रत्येक वार्ड, क्षेत्र की जनता कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल को आगामी 23 जनवरी को बंपर वोट देकर जिताने के लिए बेकरार है।