Share This News!
काशीपुर 14 अक्टूबर 2022
गुरप्रीत कौर हत्याकांड मामला थमने का नाम नहीं ले रहा एक तरफ जहां बीते दिनों काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर ग्राम में यूपी पुलिस के द्वारा दबिश के दौरान हुई गोलीबारी में जसपुर के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की मौत हो गई तो वहीं दूसरी ओर घटना के दो दिन बीत जाने के बाद यूपी पुलिस के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होने से सिख समाज में रोष व्याप्त है। आज ज्येस्ट ब्लाक प्रमुख गुरताज भुल्लर के निवास पर पहुंचे तमाम सिंह संगठनों के नेताओं चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 20 अक्टूबर तक गुरप्रीत कौर की हत्या के दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी नही हुई तो मृतका गुरजीत कौर की अस्थियां विसर्जित नही की जाएंगी।उन्होंने कहा कि यदि गुरताज सिंह भुल्लर पर यूपी पुलिस झूठा मामला बनाकर गिरफ्तारी करती है तो गुरताज भुल्लर के साथ पूरा सिख समाज गिरफ्तारी देगा और उत्तराखंड की जेले भर दी जाएंगी उन्होंने कहा कि अभी से हम 4 दिन का अल्टीमेटम दे रहे हैं, पुलिस 20 अक्टूबर तक गुरप्रीत कौर के के हत्यारों को यदि पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाती तो हम एक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे इस आंदोलन में गुरप्रीत को न्याय दिलाने के लिए हर धर्म जाति के लोग शामिल होंगे
ऑल इंडिया सिक्ख प्रतिनिधि बोर्ड (उत्तर प्रदेश) के प्रदेश अध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह फलोदीया ने गुरप्रीत कौर की हत्या और अंकिता भंडारी की हत्या को लेकर दोहरा मापदंड अपनाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी की हत्या के बाद पूरी सरकार और प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन सिख समुदाय की गुरप्रीत कौर की हत्या के इतना टाइम बीतने के बाद भी अपराधी पकड़े नहीं जा रहे। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या हमें अल्पसंख्यक होने के नाते त्वरित न्याय नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी भी हमारी बेटी थी हम उसके लिए भी न्याय की बात करते हैं।
वहीं तराई सिख महासभा के अध्यक्ष प्रीतम सिंह संधू ने कहा कि जब दोनों प्रदेशों में सत्तारूढ़ भाजपा से जुड़े व्यक्ति को न्याय नहीं मिल रहा है तो आम आदमी को कैसे मिलेगा। उन्होंने कहा कि घटना के पांच घंटे बाद पीड़ित परिवार से मुख्यमंत्री की बात हुई कि मामले में न्याय होगा लेकिन इसके विपरीत ठाकुरद्वारा पुलिस ने पीड़ित परिवार के विरूद्ध ही एफआईआर दर्ज कर दी है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।