Share This News!
यूएसए की विश्वविख्यात स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा जारी विश्व के अग्रणी 2% वैज्ञानिकों की सूची के अनुसार काशीपुर, उत्तराखंड जसपुर रोड स्थित ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के चेयरमैन, डॉ अनिल कुमार सक्सेना को शामिल किया गया है। डॉक्टर अनिल कुमार सक्सेना को स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा जारी सूची में विश्व के 2% वैज्ञानिकों में तीसरी बार शामिल किया गया है। यह सूची प्रत्येक वर्ष शोध कार्यों के आधार पर जारी की जाती है। डॉक्टर अनिल कुमार सक्सेना को इस वर्ष मेडिसिनल एंड बायो मॉलिक्युलर वैज्ञानिकों में 356वा एवं ऑर्गेनिक केमिस्ट्री वैज्ञानिकों में 344वा स्थान प्राप्त हुआ है। डॉक्टर सक्सेना को भारत में क्वांटिटेटिव स्ट्रक्चर एक्टिविटी रिलेशनशिप (QSAR), तकनीक का जनक माना जाता है,
डॉक्टर सक्सेना पूर्व में सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट (CDRI), लखनऊ में एमिरेट्स वैज्ञानिक एवं मुख्य वैज्ञानिक के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने सिंथेटिक और विश्लेषणात्मक रसायन विज्ञान में भी सक्रिय रूप से काम किया है जिसके परिणामस्वरूप इनको 228 वैज्ञानिक पत्र और 72 पेटेंट प्राप्त हुए हैं। डॉक्टर सक्सेना को अलेक्जेंडर वॉन हम्बोल्ट फेलोशिप, इंडियन नेशनल साइंस एकेडमी (INSA) यंग साइंटिस्ट मेडल और रैनबैक्सी अवार्ड सहित कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। उनके द्वारा काशीपुर, उत्तराखंड में वर्ष 2009 में जसपुर रोड पर फार्मेसी शिक्षा एवं शोध संस्थान ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (ज़िपर) की स्थापना की गई, जिसमें वर्तमान में बी. फार्मा डी. फार्मा एवं एम. फार्मा कोर्सेज कराए जा रहे हैं। संस्थान के सचिव डॉ आरुणि सक्सेना ने कहा कि डॉ ए के सक्सेना ने विश्व के अग्रणी और ख्याति प्राप्त वैज्ञानिकों में स्थान प्राप्त कर जिपर संस्थान एवं फार्मास्यूटिकल एजुकेशन को भारत में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में गौरवान्वित किया है। डॉक्टर सक्सेना को पिछले वर्ष भी सीईजीआर द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नई दिल्ली में सम्मानित किया जा चुका है। संस्थान के निदेशक डॉक्टर दीपक तेवतिया, फार्मेसी विभाग के एचओडी डॉ कपिल कुमार, केमिस्ट्री विभाग के एचओडी डॉ शिशिर नंदी, डि.फॉर्म विभाग के एचओडी अरुण कुमार, सरफराज अहमद, अमित कुमार सेन, मुनीर आलम, अपर्णा जोशी, महविश जमाल, सैयद इकराम एवं समस्त स्टाफ ने इस उपलब्धि पर संस्थान के चेयरमैन डॉक्टर सक्सेना को शुभकामनाएं दी।