Share This News!
काशीपुर/जसपुर 12 अक्टूबर 2022
उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर पुलिस को बिना सूचना दिए बिना वर्दी के शादी कपड़ों में दबिश देने पहुंची उत्तर प्रदेश पुलिस के दबिश देने के दौरान और कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर में जसपुर के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर की गोली लगने से दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मुरादाबाद पुलिस 50 हजार के इनामी खनन माफिया जफर की तलाश में ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख के यहां दबिश देने पहुंची थी,आरोप है कि यूपी एसओजी की टीम ने इस दारौन फायरिंग की, जिसमें ज्येष्ठ प्रमुख की पत्नी गुरप्रीत कौर की गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई. इस पर उन्हें इलाज के लिए मुरादाबाद रोड एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही स्थिति को तनावपूर्ण देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया।
ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की मृत्यु की सूचना मिलते ही क्षेत्र में लोगों की भीड़ का जमावड़ा लग गया जनप्रतिनिधियों से लेकर आम जनमानस कुंडा थाने के सामने पहुंच गए पुलिस कर्मियों पर महिला की हत्या करने का आरोप लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर फोरलेन पर जाम लगाते हुए प्रदर्शन करने लगे।लगभग 3 घंटा 30 मिनट धरना प्रदर्शन करने के बाद उत्तराखण्ड पुलिस महानिरीक्षक के आश्वासन देने के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया
डीआईजी मुरादाबाद का बयान: पूरे मामले में डीआईजी मुरादाबाद रेंज शलभ माथुर का कहना है कि इस पूरे मामले में हमारी उत्तराखंड पुलिस से बात चल रही है इस मामले में दूसरी तरफ से फायरिंग में हमारे 5 पुलिसकर्मी घायल हुए है जिसमें 2 को मेजर फ्रैक्चर है,तीन पुलिसकर्मी को गोली लगी है जिसमें एक ठाकुरद्वारा इंस्पेक्टर है,सभी का इलाज मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में चल रहा है उन्होंने बताया कि मुरादाबाद पुलिस 50 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ने गई थी. इसी दौरान आरोपी भरतपुर गांव से फरार हो गया. जब हमारी पुलिस टीम गांव में पहुंची तो उन्हें बंधक बना लिया गया और उनके हथियार छीन लिए गए
वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर पुलिस महानिरीक्षक के आदेश पर ठाकुरद्वारा पुलिस के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर दिया है।
उत्तराखंड पुलिस महानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे का बयान:मीडिया से बात करते हुए उत्तराखंड पुलिस महा निरीक्षक नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि उधम सिंह नगर पुलिस को बिना सूचना दिए बिना वर्दी के जनपद मुरादाबाद ठाकुरद्वारा पुलिस ने जसपुर ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख के यहां दबिश देने आई थी दबिश देने के दौरान हुई फायरिंग मैं ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की मृत्यु हो गई इस मामले में पोस्टमार्टम की कार्यवाही चल रही है और पुलिस ने आगे की कार्यवाही के लिए अपनी सारी टीमें गठित कर दी है पुलिस द्वारा इस मामले में 302 147 148 149 452 504 120 बी सहित सभी गंभीर धाराओं में हत्या और षड्यंत्र का मुकदमा दर्ज किया गया है वहीं उन्होंने बताया कि कुंडा थाने की पुलिस की अभिरक्षा में उत्तर प्रदेश के पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए काशीपुर के एल डी भट्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन अस्पताल से मौका देख कर पुलिसकर्मी फरार हो गए जिनको रास्ते में सूर्या पुलिस चौकी द्वारा रोकने का प्रयास किया लेकिन इन्होंने बैरिकेड तोड़े इसकी भी जांच की जा रही है उन्होंने कहा कि आरोपी पुलिस कर्मियों की अति शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।
फिलहाल कई सवाल है जो जांच के दायरे में है और बहुत कुछ है जो अभी खुलना बाकी है
क्योंकि दबिश देने आई उत्तर प्रदेश पुलिस ने जनपद उधम सिंह नगर पुलिस को क्यों नहीं किया सूचित
कुंडा थाना पुलिस की अभिरक्षा में काशीपुर के एल डी भट्ट अस्पताल में चल रहे इलाज के दौरान यूपी पुलिसकर्मी क्यों भागे
पुलिस कर्मियों को गोली लगी थी तो काशीपुर के अस्पताल में क्यों नहीं बनवाए मेडिकल
भाजपा विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार अरविंद पांडे ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस के नाम पर जिन लोगों ने यह गुंडागर्दी की है वह असहनीय है हमें विश्वास है कि पुलिस जल्द इस मामले का खुलासा करेगी
इस दौरान घटनास्थल पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी, गदरपुर विधायक अरविंद पाण्डेय, पूर्व सांसद बलराज पासी और पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा डॉ. यूनुस चौधरी सहित तमाम वरिष्ठ मौजूद रहे