Share This News!
काशीपुर 4 अक्टूबर 2022
असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक विजयादशमी के मौके पर रामलीला मैदान में आज रावण एवं कुंभकरण के आदम कद पुतलों का दहन किया जाएगा। विजयादशमी के मौके पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनगर रोड पर दशहरा मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष आतिशबाजी की व्यवस्था भी दर्शनीय होगी।
रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया है कि शाम 7 बजे रामलीला मैदान में बाहर से आए कलाकारों द्वारा तैयार किए गए 55 फीट के रावण तथा 50 फीट के कुंभकरण के आदम कद पुतलों का दहन किया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि दशहरा के मौके पर इस वर्ष आतिशबाजी का भी आयोजन किया जा रहा है। कमेटी अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल ने बताया कि आज दोपहर 3 बजे रामलीला मंच पर रंगारंग कार्यक्रम होंगे, जबकि सायं 7 बजे से भव्य आतिशबाजी के साथ रावण, मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जायेगा। इसके पश्चात मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की विजय यात्र नगर भ्रमण करेगी।
बतादें कि विजयादशमी के संबंध में पूर्व में श्री रामलीला मैदान के कार्यालय में काशीपुर के श्रेष्ठ ब्राहमणों के द्वारा एक मत से आज 4 अक्टूबर को विजयादशमी मनाने का निर्णय लिया गया। ब्राहमणों के अनुसार अश्विनी शुक्ल दशमी को विजयादशमी कहते हैं, जिसमें अपरान्ह काल की प्रधानता होती है। इस वर्ष तिथि नवमी आज मंगलवार 4 अक्टूबर को दोपहर 1-45 तक है। तदउपरांत दशमी तिथि आ रही है और दशमी 5 अक्टूबर को 11-24 मिनट तक है। जो अपराहन काल से पूर्व समाप्त हो जाती है। 4 अक्टूबर को ही रात्रि में श्रवण नक्षत्र भी है। अतः अस्त्र-शस्त्र पूजन एवं नीलकंठ दर्शन, भगवान श्रीराम की विजय यात्र और पुतला दहन दशमी तिथि में ही होना चाहिए, जोकि आज दोपहर से आ रही है। 5 अक्टूबर को अपराहन से एकादशी तिथि आ रही है, इसलिए आज मंगलवार को ही विजय दशमी पर्व मनाये जाने का निर्णय लिया गया।
उधर दूसरी ओर दशहरा मेला को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्ट कर दिए। बाजपुर रोड की ओर जाने वाले वाहनों को टांडा उज्जैन मोड़ से शुगर फैक्ट्री रोड होकर चैती चौराहा से होकर गुजरना होगा। महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।
ज्ञातव्य है कि बीते 2 वर्ष महामारी के कारण रामलीला तथा दशहरा मेला आदि बाधित रहा। कोविड-19 के शत प्रतिशत टीके लगने के कारण महामारी का ऽतरा हद तक कम हो चुका है। फल स्वरुप लोगों में त्योहारों को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।