Share This News!
रुद्रपुर/जसपुर 01 अक्टूबर,2022-(सूवि0)-
जन समस्याओं के निस्तारण हेतु शुक्रवार को जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने जिला कार्यालय के सभागार से एक घण्टे 25 मिनट तक चली ई-सामाधन चौपाल के माध्यम से तहसील जसपुर के देवीपुरा गांव की समस्याएं सुनी।
ई-चौपाल में सर्वाधिक समस्याएं सिंचाई, अतिक्रमण, राशन कार्ड, पेयजल, सड़क, विद्युत आदि से सम्बन्धित थी।
ई-चौपाल में दर्ज हुई 38 समस्याएं, 22 समस्याओं किया गया निस्तारण, 1 घण्टे 25 मिनट चली ई-चौपाल।
कुसुमलता ने कूड़ा निस्तारण न होने की समस्या से अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि 2 अक्टूबर ( गांधी जयंती) के अवसर पर ग्रामीणों के सहयोग से श्रमदान कराते हुए गांव में सफाई करायें। रामेश चन्द ने स्वामित्व योजना में जोड़ने की समस्या रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा को निर्देश दिये कि नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पात्र लोगों को योजना से लाभान्वित करें। विधानन्द ने देवीपुरा से कासमपुर मार्ग को पक्का कराने की समस्या रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन से स्वीकृति मिलते ही कार्य को शीघ्र प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें। प्रेमचन्द ने गांव देवीपुरा से सूरज नगर के र्माग का जीर्णाद्धार की समस्या रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उक्त मार्ग को शीघ्र गड्ढामुक्त करें।
राजेन्द्र सिंह ने नादेही चीनी मिल में किसानों के लिए विश्राम के लिए व्यवस्था की समस्या से अवगत कराया, जिस पर जिलाधिकारी ने जीएम नादेही चीनी मिल विवेक प्रकाश को निर्देश दिये कि किसानों के लिए एक विश्राम कक्ष की व्यवस्था कराये। सुनीता ने एपीएल राशन कार्ड को बीपीएल राशन कार्ड को में परिवर्तन करने के सम्बन्ध में अवगत कराया, जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्रामसभा की खुली बैठक कर अपात्र व्यक्ति का राशन कार्ड जमा कर पात्र व्यक्ति को बीपीएल राशन कार्ड जारी करे।
जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी समस्या ई-समाधान चौपाल में आयी है उसे प्राथमिकता के अधार पर शीघ्र समाधान कराना सुनिश्चित करें, जिससे की किसी को भी छोटी-छोटी समस्याओं के लिये अनावश्यक ईधर-उधर चक्कर न लगाना पड़े।ई-चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, अपर जिलाधिकारी डॉ.ललित नारायण मिश्र, उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, जिला विकास अधिकारी तारा ह्यांकी, मुख्य कृषि अधिकारी वीके वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध सहित सम्बन्धित अधिकारी वर्चुअल के माध्यम से जुड़े थे।