Share This News!
काशीपुर 1 अक्टूबर 2022
कांग्रेस नेत्री व उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल ने बहन अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की । वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने कहा कि पूरा सिस्टम अंकिता के हत्यारोपी पुलकित आर्य और उसके साथियों को बचाने की कोशिश में जुटा है । सबूतों को एक सुनियोजित योजना के तहत नष्ट किया जा रहा है। पीसीसी सचिव अलका पाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि विगत दिनों आरएसएस के नेता विपिन कार्डवाल ने जिस तरह से बहन अंकिता भंडारी के ऊपर अशोभनीय टिप्पणी की,वह शर्म का विषय है, उन्होंने एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम किया । कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच का होना जरूरी है, अन्यथा सरकार के अधीन काम करने वाले अधिकारियों से निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बहन अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच के लिए उत्तराखंड सरकार को सिफारिश करनी चाहिए अन्यथा कांग्रेसी कार्यकर्ता भाजपा सरकार की बेटी पढ़ाओ_ बेटी बचाओ जैसी योजनाओं की पोल खोलते रहेंगे।