Share This News!
सुदर्शन समाचार ब्यूरो
काशीपुर 22 सितंबर 2022, भारतीय प्रबंधन संस्थान काशीपुर में दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है,आईआई एम में लगी इस प्रदर्शनी में विश्वभर के विभिन्न प्रकाशकों की 10 हजार पुस्तकों का प्रदर्शन किया जा रहा है, प्रदर्शनी में चयनित हुई पुस्तकों को आईआईएम खरीदकर पुस्तकालय में रखेगा, जो समय-समय पर छात्र-छात्राओं को अलॉट की जाएगी
आईआईएम के सहायक प्रोफेसर डॉ. कुणाल ने बताया कि प्रदर्शनी में विश्व के प्रतिष्ठित प्रकाशकों की पुस्तकें मौजूद हैं. प्रदर्शनी में छात्रों को नए विषयों और शीर्ष प्रकाशन गृहों के प्रमुख प्रकाशन से परिचित कराया गया। चुनी हुई पुस्तकों को आईआईएम काशीपुर इस प्रदर्शनी से खरीदेगा और संस्थान के पुस्तकालय में रखा जाएगा और भविष्य में यहां विद्यार्थियों को इन पुस्तकों का लाभ मिलेगा
आई आई एम लाइब्रेरियन डॉ मोहम्मद आसिफ खान ने बताया कि भारतीय प्रबंधन संस्थान काशीपुर में हर वर्ष की भांति इस बार भी आई आई एम परिसर में दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया उन्होंने बताया कि आयोजित पुस्तक प्रदर्शनी में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति के 8 प्रकाशकों ने भाग लिया। जिसमें लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, एकेडमिक प्रेस, ब्लूम्स बरी, फोकल प्रेस, एलाइट पब्लिशर, हेरिटेज, विली, सेज पब्लिशिंग, मार्शल डेकर, एटलांटिक पब्लिशर्स आदि विभिन्न प्रकाशकों की करीब हजारों ज्ञानवर्धन पुस्तकों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बड़ी रुचि के साथ ने विषयो और शीर्ष प्रकाशन के बारे में जाना प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों के बीच पढ़ने की आदत और नई नई पुस्तकों के प्रति रुचि को बढ़ावा देना है।जिससे पढ़ने की आदत विकसित हो सके.
कैंब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस की पुस्तकों का प्रदर्शन करने पहुंचे जोध सिंह बोरा ने बताया कि प्रदर्शनी मे कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की पुस्तकों को काफी महत्व मिल रहा है. आईआईएम के छात्र-छात्राएं स्टॉल पर पहुंचकर संबंधित पाठ्यक्रम की पुस्तकों के बारे में बारीकी से जानकारी ले रहे हैं।
प्रदर्शनी में आईआईएम काशीपुर के निदेशक प्रो.कुलभूषण बलूनी ने प्रदर्शनी के आयोजको और प्रकाशकों को शुभकामनाएं दी।यहां प्रो.कुणाल, डॉ.मोहम्मद आसिफ खान, कुमकुम भारती, प्रो.धरानी, प्रो. रामेश्वर तुरे, प्रो. आशीष, प्रो. स्मारक समरजीत, प्रो.शोभा तिवारी, प्रो.प्रीति नरवाल, प्रो.मलय भट्टाचार्य, प्रो.सफल बत्रा, प्रो.अलका आर्य, प्रो.अभ्रदीप मैती, मितुल महेश्वरी प्रो.सब्यसाची पात्रा, प्रो.विवेक कुमार, प्रो. दिलीप कुमार कुमार, प्रो.केएम बहरुल इस्लाम प्रो.कुणाल गांगुली, प्रो.सूरज कुमार, प्रो.सुनील कुमार जौहर, शिशुपाल जितेंद्र कुमार जितेंद्र नागिया, शेखर राव अंकित जोध सिंह गौरव, वैभव सिंह, मनोज वर्मा, देव आशीष, बलवंत सिंह भाटिया, आदि मौजूद रहे