Share This News!
दिल्ली 21 सितंबर 2022
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव नहीं रहे. राजू श्रीवास्तव का बुधवार को निधन हो गया है. वे 10 अगस्त को कार्डियक अरेस्टके बाद से एम्स में भर्ती थे. राजू श्रीवास्तव 58 साल के थे. उन्हें उस समय कार्डियक अरेस्ट आया था, जब वो दिल्ली के एक जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव समेत तमाम बड़े नेताओं और फिल्मी जगत की हस्तियों ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक जताया.
बता दें कि 58 वर्षीय स्टैंड-अप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके चलते उन्हें 41 दिनों तक होश नहीं आया था, वह 41 दिनों तक वेंटिलेटर स्पोर्ट पर थे। इसी कारण यह डॉकटरों को काफी परेशान करने वाला विषय बना हुआ था।
पिछले कुछ समय से बताया जा रहा था कि कॉमेडियन की हालत में सुधार था। उनके परिजनों ने प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी थी। साथ ही उनके करीबी बालिवुड सितारों का भी कहना था कि राजू श्रीवास्तव जल्दी ठीक हो जाएंगे। उन्हें वेंटिलेटर से भी हटा दिया गया था। सबको ऐसा लग रहा था कि वह बहुत जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे। लेकिन फिर खबर आई कि वह एक बार फिर वेंटिलेटर स्पोर्ट पर पहुंच गए है। और अब वह दुनिया छोड़कर जा चुके है।