November 23, 2024
wp-1663694674029
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

जसपुर 20 सितंबर 2022

जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में मंडी परिसर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में कुल 203 समस्याएं दर्ज हुई जिसमे से 78 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। प्राप्त समस्याओं में राजस्व विभाग की 59, शिक्षा विभाग की 3, पूर्ति विभाग की 24, वन विभाग की 2, पंचायतीराज की 2, युवा कल्याण की 4, समाज कल्याण की 14, नगर पालिका 8, पुलिस विभाग की 14, विद्युत की 10, खंड विकास की 23, श्रम विभाग की 4, पीडब्ल्यूडी की 6, पशुपालन विभाग की 1, चिकित्सा विभाग की 9, सिंचाई विभाग की 10, नलकूप की 3, जल निगम की 4, सहकारिता की 1, बैंक की 1, पेयजल निगम की 1 समस्या दर्ज हुई।


मौके पर निस्तारित न होने वाली शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के आदेश दिए । इस दौरान डीएम ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणी योजनाओं का क्रियान्वयन करने के लिये प्रत्येक तहसील में तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है और तहसील दिवस में ज्यादे से ज्यादा जनता की समस्याओं का निस्तारण करना ही सरकार का उद्देश्य है । तहसील दिवस में लगे क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विभागों के स्टॉलो पर जाकर डीएम ने उनसे जनता को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली । साथ ही उन्होंने सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक जनता को लाभ पहुंचाने के लिये अधिकारियों को आदेश दिए ।
उन्होंने ग्राम सभा की खुली बैठकों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनांतर्गत पात्रता के आधार पर राशन कार्ड धारकों का चयन करने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए।
तहसील दिवस में चमन सिंह ने सूरज प्रजापति पर रंगदारी करने का आरोप लगाया जिस पर जिलाधिकारी ने पुलिस उपाधीक्षक को रंगदारी की जांच करते हुए दोषियों के विरुद्ध तत्काल मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। जिला मंत्री बीजेपी किसान मोर्चा कोमल सिंह ने ग्राम नदेही से रामपुर रोड पर 500 मीटर रोड बनवाने की मांग की जिस पर डीएम ने अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी को रोड का मौका मुआयना करते हुए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
अरविंद कुमार, सुरेंद्र, धर्मेंद्र कुमार, सुनील कुमार आदि ने ग्राम रामनगर वन के जितेंद्र कुमार पर स्वामित्व के नाम पर वसूली तथा ब्लैकमेलिंग की शिकायत की जिस पर डीएम ने उपजिलाधिकारी को आरोपों की जांच करने तथा आरोप सिद्ध होने पर नियमानुसार मुकदमा पंजीकृत कराने के निर्देश दिए। राजेंद्र सिंह ने ग्राम अमृतपुर की सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के मांग की जिस पर डीएम ने तहसीलदार की भूमि चिन्हित करते हुए अतिक्रमणमुक्त करने के निर्देश दिए। ग्राम नवलपुर निवासी पीआरडी जवान धारा सिंह ने ब्लॉक कमांडर द्वारा ड्यूटी लगवाने हेतु धनराशि वसूलने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला युवा कल्याण अधिकारी को मामले की जॉच कर, कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मंडुवखेड़ा निवासी मिंटू सिंह, ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की जिसपर जिलाधिकारी ने सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश तहसीलदार को दिए।


आसपुर ग्रामवासियों तथा सूरजपुर वासियों ने मनरेगा कार्यों की जांच की मांग की, जिसपर डीएम ने मनरेगा कार्यों की जांच करने तथा जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधितों से वसूली के साथ ही सख्त कार्यवाही करने के निर्देश जिला विकास अधिकारी को दिए।समस्त मोहल्ले वासियों ने अबु बक्र मस्जिद के पीछे पेयजल हेतु पाइप लाइन बिछाने की मांग की, जिस पर डीएम ने अधिशासी अभियंता उत्तराखंड जल संस्थान को योजना का स्टीमेट बनाने के निर्देश दिए।
बरखेड़ा निवासी राजेंद्र कुमार ने पटवारी को खर्चा न देने के कारण फसल नुकसान का मुआवजा न मिलने की शिकायत की जिसपर डीएम ने उप जिलाधिकारी काशीपुर को शिकायत की जांच करते हुए सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए।ग्राम कासमपुर निवासी प्रताप सिंह ने नगर पालिका जसपुर द्वारा अपात्र व्यक्तियों को पीएम आवास योजना में धन आवंटन की शिकायत की जिस पर डीएम ने अधिशासी अधिकारी को अपात्र व्यक्तियों से धन वसूलने तथा मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए। देवीपुरा निवासी शिवराज सिंह ने आवास बनवाने की मांग की, जिसपर डीएम ने खंड विकास अधिकारी को पात्रता के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
राम किशन सहित ग्रामवासियों ने कल्याणपुर के सरकारी चकमार्ग को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग की जिसपर डीएम ने पुलिस उपाधीक्षक को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इकबाल हुसैन ने खेड़ा लक्ष्मीपुर में खेत पर जाने हेतु नहर पर पुलिया निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र की मांग की जिसपर डीएम ने लिखित उद्देश्य हेतु शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए।क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि कुमार ने श्रम विभाग द्वारा अपात्र व्यक्तियों का पंजीकरण करने तथा मृत्यु उपरांत अपात्र व्यक्तियों के परिवारों को योजना का लाभ देने की शिकायत की, जिसपर डीएम ने सहायक श्रम आयुक्त को प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिए।
विजय कुमार जोशी ने नगर पालिका जसपुर द्वारा दुकान आवंटन करने के पश्चात धोखाधड़ी करने तथा हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन न करने की शिकायत की जिसपर डीएम ने हाईकोर्ट के आदेशानुपालन करते हुए तुरंत सैटल करने के निर्देशअधिशासी अधिकारी जसपुर को दिए।
चिकित्सा विभाग द्वारा निशुल्क 97 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण व दवाई वितरण, 1 दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाया गया, पशुपालन विभाग द्वारा 55 केसीसी फार्म भरवाए गए तथा 28 पशुपालकों को पशु रोगों से संबंधित दवाई वितरित की गई, विद्युत विभाग द्वारा 7 नए कनेक्शन आवेदन पत्र भरवाए गए, 6 विद्युत समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। इसके साथ ही श्रम, बाल विकास, कृषि, उद्यान, शिक्षा, समाज कल्याण, मत्स्य, आदि विभागो द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर एसडीएम सीमा विश्वकर्मा , तहसीलदार पूनम पंत , सीएमओ डॉ0 डॉ सुनीता रतूड़ी चुफाल, सीओ वन्दना वर्मा, विधायक आदेश चौहान , पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल , खंड विकास अधिकारी नवीन चंद्र उपाध्याय , नगर पालिका ईओ शाहिद अली, सुधीर बिश्नोई , हिमांशु नंबरदार , राजेंद्र सिंह बिट्टू , अंकुर सक्सेना , डॉक्टर हितेश शर्मा , कोतवाल अशोक कुमार सिंह आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page