Share This News!
ठाकुरद्वारा 18 सितंबर 2022
जनपद मुरादाबाद के ग्राम चतरपुर तहसील ठाकुरद्वारा में स्पर्श मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल काशीपुर द्वारा रविवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर लगा। जहां स्पर्श हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने 500 से अधिक मरीजों का परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां और जांच की।
बता दें कि स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल लगातार निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन करता है। रविवार को जनपद मुरादाबाद के ग्राम चतरपुर मैं चतरपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख चौधरी हरज्ञान सिंह के यहां शिविर लगाया गया। इस दौरान ग्राम चतरपुर वरिष्ठ समाजसेवी सोनू वर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे सुबह दस से शाम चार बजे तक चले शिविर में 500 से अधिक लोगों ने अपनी जांच कराकर स्पर्श अस्पताल के विशेषज्ञ डाक्टरों से परामर्श लिया।
हॉस्पिटल के एम डी डॉक्टर रजनीश शर्मा ने बताया कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए स्पर्श हॉस्पिटल द्वारा आज एक निशुल्क चिकित्सा शिविर तहसील ठाकुरद्वारा के ग्राम छतरपुर में लगाया गया है 500 से अधिक लोगों ने चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया है चिकित्सा शिविर में मरीजों के बीपी, शुगर, वजन, और ईसीजी और खून की जांच निशुल्क की गई। और निशुल्क दवाइयां दी गई शिविर में करीब 70 प्रतिशत महिलाएं मौजूद रहीं। उन्होंने बताया कि आज के समय में असंतुलित खानपान और दिनचर्या में तनाव के कारण लोग अनेक प्रकार के रोगों का शिकार हो रहे हैं इनसे बचाव के लिए लोगों को खानपान और दिनचर्या में सावधानी बरतनी चाहिए। समय-समय पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी कराना चाहिए।
स्पर्श हॉस्पिटल के मैनेजर राहुल चौधरी ने बताया कि समय-समय पर स्पर्श हॉस्पिटल द्वारा उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन होता है जहां निशुल्क जांच दवाइयां और विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निशुल्क परामर्श दिया जाता है हमारे इस प्रयास से बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित होकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं आज भी स्पर्श हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर में सुबह से लोगों की काफी भीड़ थी लोगों ने यहां पहुंचकर विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया और चिकित्सा शिविर द्वारा कराई गई निशुल्क जांच और निशुल्क दवाइयों का पूरा लाभ लिया। चिकित्सा शिविर में डॉ पंकज सैनी फिजीशियन डॉ मंजू चौहान डॉक्टर दीपेंद्र डॉक्टर आले हसन एवं सोनू वर्मा आदि तमाम लोग मौजूद रहे।