November 24, 2024
pm_modi_latest_news-1
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 17 सितंबर को अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. पीएम मोदी के जन्मदिन पर एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी ने खास तैयारियां की है तो वहीं इसको लेकर अब पूरे देश की जनता उत्साहित है. नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कही  वैक्सीनेशन ड्राइव चलाने का फैसला किया गया है. देश के कई स्थानों पर पीपल के पेड़ लगाकर स्वच्छता को बढ़ावा दिया जाएगा.

आज मध्यप्रदेश दौरे पर होंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत की सरजमीं पर चीतों का स्वागत करेंगे। आज सुबह अफ्रीकी देश नामीबिया से 16 घंटे की उड़ान भरकर खास विमान खास जंबो जेट बी 747 इन चीतों को लेकर ग्वालियर पहुंच गया है। इस विमान को चीते की शक्ल में खास तरीके से सजाया गया है, जो सीधे ग्वालियर उतरेगा। पीएम मोदी इन चीतों को मध्यप्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे। इस नेशनल पार्क में नामीबिया से आ रहे 8 चीतों को रखा जाना है।इसके बाद वह श्योपुर जिले के कराहल में स्व सहायता समूह के एक सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे और उसे संबोधित भी करेंगे. पीएम मोदी विश्वकर्मा जयंती के मौके पर आईटीआई के छात्रों के पहले दीक्षांत समारोह को भी संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में 40 लाख छात्र हिस्सा लेंगे.

दिल्ली के रेस्तरां में परौसी जाएगी 56 इंच की थाली

पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर र लुटियंस दिल्ली के एक रेस्तरां में 10 दिनों तक 56 इंच की थाली परोसी जाएगी. दो भाग्यशाली विजेताओं को योजना के तहत केदारनाथ मंदिर जाने का भी मौका मिलेगा. कनॉट प्लेस में स्थित आर्दोर 2.1 रेस्तरां के मालिक सुवीत कालरा ने कहा कि रेस्तरां अपनी थालियों के लिए मशहूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page