November 24, 2024
IMG-20220916-WA0017
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

देहरादून 16 सितंबर 2022

नगर निगम देहरादून द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के गौरवशाली आठ वर्ष पूर्ण होने पर 17 सितम्बर को स्वच्छता रैली आयोजित की जाएगी।

इस वर्ष गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन अपने गौरवशाली आठ वर्ष पूरे करेगा। माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए कचरा मुक्त शहरों के विजन को आगे बढ़ाते हुए, मिशन 17 सितंबर, 2022 को स्वच्छ अमृत महोत्सव का शुभारंभ करेगा।महोत्सव के तहत इंडियन स्वछता लीग के रूप में ने कचरे के खिलाफ लड़ाई की शुरुआत की जाएगी। देश के कई शहरों ने इस चुनौती के लिए अपना पंजीकरण कराया है।

नगर निगम देहरादून भी इस सराहनीय पहल को बढ़ावा देता है और देहरादून वासियों से सक्रिय भागीदारी की आशा करता है ।इस कार्यक्रम के अंतर्गत को आवासन और शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार तथा शहरी विकास उत्तराखंड द्वारा स्वच्छ अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 17 सितंबर 2022 को स्वच्छता के मद्देनजर एक रैली निकालने के निर्देशों के क्रम में नगर निगम देहरादून द्वारा भी 17 सितंबर 2022 को प्रातः 9:00 बजे एक रैली का आयोजन नगर निगम परिसर से किया जा रहा है.

निगम स्तर से इसके लिए व्यापक तैयारियां कर ली गई है और लगभग 1000 युवाओं द्वारा इसमें प्रतिभाग किए जाने की संभावना है।17 सितंबर को शहर देहरादून अपने नगर की स्वच्छता के लिए सड़कों पर उतरकर रैली के रूप में जागरूकता का कार्यक्रम करेंगे.रैली को माननीय मेयर एवं नगर आयुक्त द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा.

नगर आयुक्त नगर निगम मनुज गोयल जी द्वारा सभी दूनवासियोँ से अपील की गयी है देहरादून को स्वच्छ बनाये रखने में सभी युवा ,युवतियों, वरिष्ठ नागरिक अपनी सकारात्मक भावना को प्रस्तुत करने हेतु अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन पोर्टल पर करवाएं
जिसका लिंक निम्न है –
https://innovateindia.mygov.in/swachhyouthrally/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page