Share This News!
काशीपुर 14/9/2022
उत्तराखंड के उधमसिंह जिले के अंतर्गत काशीपुर शहर में राष्ट्रीय वाल्मीकि धर्म समाज रावाधस रजि. के तत्वधान में संगठन का कार्यक्रम संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री माननीय वैध जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें की उत्तराखंड प्रदेश की कार्यकारिणी का गठन किया गया उत्तराखंड के प्रदेश कार्यकारिणी में उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री जॉनी राजहंस एवं प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित कुमार एवं संगठन के प्रदेश महामंत्री सुरेश ढिकोलिया एवं कई कार्यकर्ताओं को संगठन में सदस्यता दिलाई गई
संगठन की अध्यक्षता करते हुए संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री वैद्य जी ने वाल्मिक समाज के युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि राष्ट्रीय वाल्मीकि धर्म समाज संगठन में जुड़ गए अपने समाज के हक के लिए आवाज़ उठाएं एवं वाल्मिक समाज को सम्मान दिलाने के लिए एकजुट हो जाएं उन्होंने कहा कि आज के समय को देखते हुए जिस प्रकार देश में दलितों के साथ अत्याचार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं एवं दलितों के अधिकारों को दबाया जा रहा है उसे देखते हुए वाल्मीकि समाज के सभी संगठनों को एकजुट होकर एक मंच पर आकर कार्य करने की आवश्यकता है मंच का संचालन करते हुए वीर शिवम रावण मैं अपने समाज की पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा समाज संपूर्ण रुप से असुरक्षित है हमारे समाज में शिक्षा का अभाव है जब हमारा समाज को अधिकार नहीं मिल पा रहे हैं किसी प्रकार संगठन के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जॉनी राजहंस ने कहा कि वह संगठन के प्रति पूर्ण निष्ठा से कार्य करेंगे एवं अपने समाज को सम्मान एवं उसका हक दिलाने के लिए जो संभव होगा वह किया जाएगा उन्होंने कहा कि हमारे समाज को सर्वप्रथम सफाई व्यवस्था से हटकर अन्य कार्यों की तरफ ध्यान देना चाहिए
इस कार्यक्रम में कार्यक्रम में संगठन की उत्तर प्रदेश शाखा के उत्तर प्रदेश पश्चिमी जोन प्रदेश महासचिव विजय कुमार, वरिष्ठ समाजसेवी मोहित पवार, वरिष्ठ समाजसेवी अक्षय दशानन वाल्मीकि, वरिष्ठ समाजसेवी रमेश वाल्मीकि, विकास कुमार प्रवीण कुमार, अतुल कुमार, विनय गुप्ता, राकेश कोहली, अनमोल कुमार, बिजेंदर वाल्मीकि, अनमोल वाल्मीकि,लोकेश वाल्मीकि, उमेश कुमार, सुदेश वाल्मीकि आदि लोग मौजूद रहेl