November 24, 2024
ea16ffa1ae5493b21681f79dd7994f07_original
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

उत्तराखंड 13 सितंबर 2022

उत्तराखंड में भी अब मदरसों की जांच की जाएगी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तर्ज अब उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार भी प्रदेश में मदरसों का सर्वे करवाने जा रही है। सीएम धामी ने इसका ऐलान कर दिया है। कि सभी मदरसों का सर्वे किया जाएगा। सीएम धामी ने कहा, “राज्य में मदरसों के चिन्हीकरण की जरूरत है. उत्तराखंड में मदरसों का सर्वे होना जरूरी है, उन्होंने कहा कि मदरसों को लेकर तमाम तरह की बातें सामने आ रही हैं. इसलिए उनका एक बार सर्वे होना जरूरी है, जिससे वस्तु स्थिति एक बार स्पष्ट हो जाए. बताया जाता है कि उत्तराखंड में करीब 103 मदरसे हैं।

अब मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद राज्य में जल्द मदरसों का सर्वे शुरू हो सकता है. सर्वे में पता लगाने का प्रयास होगा कि क्या राज्य में मदरसे नियमों के अनुसार चल रहे हैं. कितने मदरसे नियमों के अनुसार नहीं चल रहे हैं. इसके अलावा मदरसों के रजिस्ट्रेशन की जांच के साथ ही तमाम तरह की जानकारी ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page