Share This News!
जसपुर 13 सितंबर 2022
साबिर पाक दरगाह पिरान कलियर को लेकर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स के बेतुका बयान के बाद आक्रोशित आप कार्यकर्ताओं नारेबाजी करते हुए जसपुर में पुतला दहन किया
बता दें कि पिरान कलियर दरगाह को लेकर प्रदेश के वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि, पिरान कलियर में लोगों की एक बहुत बड़ी आस्था है लेकिन इस आस्था पर कुछ लोग बट्टा लगाने का काम कर रहे है. उन्होंने कहा कि यहां पर मानव तस्करी के साथ-साथ देह व्यापार की भी कई घटनाएं सामने आ रही हैं जिसको लेकर सरकार बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है. उन्होंने आगे कहा कि पिरान कलियर में मानव तस्करी के साथ ही ड्रग्स की तस्करी चरम पर है. इस गंदगी को हटाने के लिए सरकार हर सम्भव प्रयास करेगी.
प्रदेश के वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स के बयान के बाद आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ यूनुस चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों आप कार्यकर्ता जसपुर में सुभाष चौक पर एकत्रित हुए जहां उन्होंने उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स द्वारा दिए गए बेतुके बयान के विरोध में उनके विरुद्ध नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आप नेता डॉक्टर यूनुस चौधरी ने कहा कि पिरान कलियर दरगाह में हर धर्म के लोग जियारत के लिए पहुंचते हैं ऐसी जगह के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी कर वह खुद अपनी सरकार को कटघरे में खड़े कर रहे है। वह बताएं अगर पिरान कलियर में ये सब हो रहा है तो फिर उनकी सरकार क्या कर रही है। उन्होंने कहां की वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स को पिरान कलियर सहित पूरे प्रदेश से माफी माननी चाहिए इस मौके पर पर साबिर हुसैन,मोहम्मद अकरम,मकबूल सेन , मोहम्मद आरिफ,देवेंद्र कुमार,आशीष कुमार,नफीसा बेगम, कुलदीप सिंह, मकबूल अहमद,अकरम सहित तमाम आप कार्यकर्ता मौजूद रहे