Share This News!
काशीपुर 10 सितंबर 2022
काशीपुर: क्षेत्र के लिए आतंक का पर्याय बन चुके लैपर्ड को आखिरकार वन विभाग ने अपने शिकंजे में ले ही लिया। ज्ञात रहे कि पिछले काफी समय से तेंदुए ने क्षेत्र में आतंक बरपा कर रखा था तथा अब तक कई जानवरों को अपना शिकार भी बना चुका था, जिससे आबादी में खौफ व्याप्त था। जिसके चलते रात्रि में ही दिन में भी लोग अपने घरों से निकलने में घबरा रहे थे। नगर के मानपुर रोड स्थित कौशाम्बी काॅलोनी में गुलदार का सफल रेस्क्यू करते हुए वन विभाग की टीम ने उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया, जिससे आसपास के नागरिकों ने राहत की सांस ली है। घनी आबादी के विस्तार के चलते लगातार जंगल कटने से अब वन्य जीव आबादी की ओर रूख कर रहे हैं, जिससे लोग दहशतजदा हैं। वन क्षेत्राधिकारी ललित आर्य के नेतृत्व में गुलदार का रेस्क्यू करने वाली टीम में बृजेश शर्मा, सरजीत सिंह, संदीप सिंह, नवीन चन्द्र, सुरेश चन्द्र आदि वन्यकर्मी रहे।