Share This News!
जसपुर 8 सितंबर 2022
देश के कुछ इलाकों में आज भी पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध नहीं है। इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार विभिन्न प्रकार के प्रयास करती है। जिससे कि प्रत्येक घर तक पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सके। सरकार द्वारा संचालित हर घर नल योजना का लाभ हर नागरिक को मिले इसी के चलते विकासखंड जसपुर के ग्राम प्रधान के कड़े प्रयासों के बाद ग्राम पंचायत में चार करोड़ की लागत से हर घर जल हर घर नल योजना से टंकी का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। ताकि लोगों को पीने के लिए स्वच्छ जल मिल सके। गांव में पानी की टंकी का निर्माण कार्य प्रारंभ होते ही ग्राम वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
बता दें कि ग्राम बैलजुड़ी प्रधान रूही नाज के अथक प्रयासों से ग्राम बैलजोड़ी में 4 करोड़ की लागत से बनने वाली पानी की टंकी का निर्माण कार्य विधि पूर्वक चालू हो गया है।पानी की टंकी का निर्माण कार्य का शुभारंभ ग्राम प्रधान पति सरफराज चौधरी ने किया इस मौके पर सरफराज चौधरी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई हर घर नल योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत में टंकी का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के वह सभी नागरिक प्राप्त कर सकते हैं जिनके घर तक पीने का पानी उपलब्ध नहीं है। हर घर जल मिशन भारत के सभी लोगों को सुरक्षित और पीने योग्य पानी उपलब्ध कराने में मदद करता है।
ताकि ग्राम पंचायत के लोगों को पीने के लिए स्वच्छ जल मिल सके । उन्होंने बताया कि हर घर जल हर घर नल योजना से बनाई जाने वाली टंकी के निर्माण कार्य में लगभग 4 करोड रुपए की लागत आएगी। सरफराज चौधरी ने ब्लॉक के अधिकारियों से लेकर जिले के अधिकारियों तक का तथा केंद्र सरकार में बैठे अधिकारियों एवं सरकार का भी आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे उनका यह लक्ष्य है।