Share This News!
काशीपुर 7 सितंबर 2022
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार जनपद मे स्थित कबाड की दुकानो की चैकिंग का अभियान के तहत आज दिनांक-07/09/2022 को कुण्डा पुलिस के द्वारा हरियावाला तिराहा से बाबरखेड़ा की तरफ सडक की दाहिनी तरफ स्थित एक कबाड़ की दुकान को चैक किया गया तो दुकान के चारदीवारी अहाते के अंदर एक टीनसेट के बने कमरे में सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलिथीन बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। मौके पर मौजूद व्यक्ति ने अपना नाम संजीत साह पुत्र सुधीर शाह निवासी धर्मपुर पच्चीसा थाना मानिकचक मालदा पश्चिमी बंगाल उम्र 50 वर्ष बताया तथा इस प्लास्टिक की पन्नी बनाने वाली फैक्ट्री को अपना होना बताया था फैक्ट्री में लगभग 125 किलो तैयार सिंगल यूज़ प्लास्टिक की पन्नियां एवं 225 किलो कच्चा दाना प्लास्टिक बरामद हुआ। चूँकि मौके पर फैक्ट्री मे सिंगल यूज प्लास्टिक की पन्नीयो का भी उत्पादन किया जा रहा है। जबकि वर्तमान मे उत्तराखण्ड शासन देहरादून के पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन अनुभाग के पत्र संख्या 84/38-1-20-13(11)/2001 दिनांक 16 फरवरी 2021 की अधिसूचना के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक पर नियमानुसार प्रतिबंध एवं प्रतिषेध किया गया है । ऐसी स्थिती मे मौके से इस क्षेत्र के उपजिलाधिकारी महोदय को भी जरिये फोन सूचित कर आवश्यक कार्यवाही हेतु मौके पर आने का आग्रह किया गया । इसके कुछ ही समय पश्चात मौके पर श्रीमान उप जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार श्रीमान नायब तहसीलदार महोदय उपस्थित आए उनके मौके का निरीक्षण कर बरामदा मालवा प्लास्टिक बनाने वाली फैक्ट्री को विधिवत रूप से सीज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।