Share This News!
काशीपुर 7 सितंबर 2022
जसपुर रोड स्थित फार्मेसी शोध एवं शिक्षण संस्थान ग्लोबल इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च यानी जिपर काशीपुर में बी फार्मा प्रथम वर्ष के नवप्रवेशित छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम आरंभ 2022 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ दीपक तेवतिया एवं विभागाध्यक्ष डॉ कपिल कुमार एवं प्रोफेसर शिशिर नंदी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम के प्रमुख मुख्य अतिथि संस्थान के चेयरमैन डॉ अनिल कुमार सक्सेना रहे। संस्थान के चेयरमैन डॉ अनिल कुमार सक्सेना ने अपने संबोधन में छात्रों से बात करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम से ही सफलता अर्जित की जा सकती है डॉक्टर सक्सेना ने छात्रों को मेहनत एवं लगन से अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया एवं साथ ही नवप्रवेशित छात्रों को बी फार्मा पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने पर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की संस्थान के निदेशक डॉ दीपक तेवतिया ने नवनिर्वाचित छात्रों का स्वागत किया एवं संस्थान के विभिन्न आयामों से छात्रों को अवगत कराया एवं अगले 4 वर्षों तक लगन के साथ अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया।
संस्थान के विभागाध्यक्ष डॉ कपिल कुमार ने छात्रों को लगन के साथ अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया संस्थान के विभागाध्यक्ष डॉ कपिल कुमार ने छात्रों को दैनिक रूप से कक्षाओं में उपस्थित रहने अपने सीनियर छात्रों से मृदु व्यवहार एवं संस्थान की कार्यप्रणाली के विशेष में अवगत कराया प्रोफेसर शिशिर नंदी ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से फार्मेसी विद्या विभिन्न विषयों रोजगार अफसरों एवं संस्थान के विषय में अवगत कराया सरफराज अहमद ने संस्थान में मौजूद विभिन्न समितियों एवं क्लब्स बारे में छात्रों को अवगत कराया राजन कौशिक ने एकेडमिक सेल एवं दैनिक नियमों के बारे में छात्रों को अवगत कराया अंकित शर्मा ने छात्रों को परीक्षा विषयो आंतरिक परीक्षा एवं वाहय परीक्षा में अंकों के वितरण एवं उत्पन्न होने के लिए आवश्यक प्रतिशत के विषय में छात्रों को अवगत कराया कार्यक्रम का संचालन अर्पणा जोशी ने किया संस्थान के विभागाध्यक्ष डॉ कपिल कुमार ने छात्रों को दैनिक रूप से कक्षाओं में उपस्थित रहने और अपने सीनियर छात्रों से मृदु व्यवहार एवं संस्थान की कार्य प्रणाली के विषय में अवगत कराया इस अवसर पर अमित सेन मुनीर आलम इकरार आलिया नाज स्वाति टम्टा भावना वैशाली चौहान प्रियांशी चौहान भावना चौहान मनु मोहम्मद उमर वैशाली धारकीया मोहित कुमार आदि समस्त प्राध्यापक एवं स्टाफ उपस्थित रहे।