November 24, 2024
wp-1660450910329
सू. वि.

Share This News!

रूद्रपुर 13 अगस्त ,2022

जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर कलेक्ट्रेट से हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी युगल किशोर पंत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी की अगुवाई में तिरंगा यात्रा निकाली गयी। तिरंगा यात्रा कलेक्ट्रेट से प्रारम्भ होकर नैनीताल हाईवे से डीडी चौक-सिविल लाईन होते हुए निकाली गयी जिसका समापन गांधी पार्क में किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है। उन्होने कहा कि आज हर-घर तिरंगा अभियान की शुरूआत है, इस अवसर पर तिरंगा यात्रा निकाली गयी है ताकि आमजन में देशभक्ति की भावना जाग्रित हो और हर घर तिरंगा अभियान में सभी लोग प्रतिभाग कर अपने घरों एवं कार्यालयों में तिरंगा लगाये। उन्होने कहा कि आने वाले 25 साल बहुत महत्वपूर्ण हैं, जिसमें हमें विश्व महाशक्ति के रूप में उभरना है। जिसके लिए हम सभी देश वासियों को देशभक्ति भावना के साथ अपना-अपना योगदान देना होगा।


इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में केन्द्र सरकार, राज्य सरकार एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने बताया कि जनपद मुख्यालय के निकटतम के समस्त थानों से पुलिस फोर्स, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राऐं एवं एनसीसी कैडेट ने तिरंगा यात्रा में प्रतिभाग किया। उन्होने कहा कि हमारा उद्देशय है कि हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में अधिक से अधिक लोग प्रतिभाग करें। उन्होने कहा कि देशभक्ति की भावना हमस ब मे होनी चाहिए और इस भावना को हमें अपने कार्यशैली में शामिल करनी चाहिए। उन्होने कहा कि आगामी 25 वर्षों में भारत देश को सुपर पावर बनाने में सभी अपना योगदान दें।
कार्यक्रम के समाप्ति पर जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र-छात्राओं को स्वंय जलपान वितरित कर सभी को आजादी अमृत महोत्स्व एवं स्वतंत्रता दिवस की शुभकानऐं दी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ0 ललित नारायण मिश्र, जय भारत सिंह, एएसपी मनोज कत्याल, अभय सिंह, उपजिलाधिकारी प्रत्युष सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी आरसी त्रिपाठी, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमाशंकर नेगी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page