Share This News!
शुक्रवार को बड़ी संख्या में कांग्रेसी हरिया वाला चौक पर एकत्रित हुए जहां कांग्रेस कमेटी द्वारा भारत जोड़ो अभियान के तहत तिरंगा यात्रा हरिया वाले चौक से निकाली गई। यात्रा हरिया वाला चौक से शुरू होकर बसई इस्लामनगर मझरा बसई होते हरिया वाला चौक पहुंची । जहां पर यात्रा का समापन किया गया। भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण चौहान नरेंद्र चंद बाबा मुशर्रफ हुसैन शामिल रहे
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के तहत आज कांग्रेस ने काशीपुर के हरिया वाला चौक से तिरंगा यात्रा निकाली इस यात्रा में कांग्रेस के स्थानीय कई दिग्गज कांग्रेसी शामिल हुए,इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लेकर क्रांतिकारियों को याद कर देश हित में उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इसके बाद कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय… के उद्घोष के साथ हरिया वाला चौक से निकले। इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा सभी मिलकर लोकतंत्र और संविधान को मजबूत करने के लिए सांप्रदायिक सौहार्द बनाने का काम करें. इसी के चलते भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि आज हालात बहुत खराब हो गए है,
लेकिन उस पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है,उन्होंने कहा सत्ता में बैठे लोग लगातार लोकतंत्र को कुचलने का कार्य कर रहे हैं. सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का कार्य कर रहे है. लेकिन कांग्रेस सड़कों पर उतरकर जन मुद्दों को लेकर संघर्ष करती रहेगी
पदयात्रा में मुख्य रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण चौहान, नरेंद्र चंद बाबा, अब्दुल सलीम एडवोकेट, जय सिंह गौतम, अनुपम एडवोकेट,मुशर्रफ हुसैन,राशिद फारूकी, मनोज जोशी एडवोकेट, अफसर अली,सोहेल खान, देवी सिंह यादव, हरदासी, सलीम, उपेंद्र शर्मा, मोहम्मद नबी, राम किशन आदि तमाम कांग्रेसी शामिल रहे