Share This News!
काशीपुर 2 अगस्त 2022
जसपुर रोड स्थित फार्मेसी शिक्षण एवं शोध संस्थान ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर अमित कुमार सेन के द्वारा फार्मेसी कॉउन्सिल ऑफ़ इंडिया, नई दिल्ली के एजुकेशन रेगुलेशन -2020 के अनुसार डिप्लोमा इन फार्मेसी प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए इंग्लिश एवं हिंदी दोनों भाषाओँ में लिखी गयी पुस्तक “फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री (भैषजिक रसायनशास्त्र)” का संस्थान के निदेशक प्रो० (डा०) दीपक तेवतिया द्वारा आज विमोचन किया गया।अमित कुमार सेन के द्वारा लिखित इस पुस्तक को पीकार्ट प्रकाशन, दिल्ली के द्वारा प्रकाशित किया गया है।
मीडिया को दी गयी जानकारी में संस्थान के मीडिया प्रभारी एसोसिएट प्रोफेसर राजन कौशिक ने बताया यह पुस्तक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेज़न एवं फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध है एवं सुगम भाषा में लिखे होने के कारण छात्रों के लिए निश्चित तौर पर उपयोगी सिद्ध होगी।मैनेजिंग ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं संस्थान चैयरमेन डा० अनिल कुमार सक्सेना, सचिव डा० आरुणि सक्सेना, डा० मृदुला सक्सेना एवं अन्य बोर्ड मेंबर्स ने अमित की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया एवं अपनी -2 शुभकामनाएं प्रेषित की। ज्ञातव्य है की अमित सेन के द्वारा अपनी बैचलर एवं मास्टर डिग्री की शिक्षा भी जिपर काशीपुर से प्राप्त की है, संस्थान के निदेशक डा० दीपक तेवतिया ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा की अमित दवारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है एवं अमित भविष्य में भी इसी प्रकार से संस्थान का नाम रोशन करेंगे।अमित कुमार सेन ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता श्री (डा०) ए के सेन-श्रीमती नीता सेन, पत्नी-मोनिका सेन, संस्थान के चैयरमेन डा० अनिल कुमार सक्सेना, निदेशक डा० दीपक तेवतिया, गुरुजनों, मित्रों एवं सहकर्मियों को दिया। संस्थान के फार्मेसी अध्यक्ष प्रो० (डॉ०) कपिल कुमार, डा० शिशिर नन्दी, राजन कौशिक, अरुण कुमार, मुनीर आलम, सैय्यद इकराम, भावना चौहान, अंकिता शर्मा, आलिया नाज, भावना बिष्ट, स्वाति, अपर्णा, दीपक कुमार, महिपाल सिंह, राहुल कुमार, वैशाली आदि समस्त प्राध्यापकों एवं स्टाफ ने अमित को उनकी इस उपलब्धि पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।