Share This News!
काशीपुर 1 अगस्त 2022
जसपुर रोड स्थित फार्मेसी शोध एवं शिक्षण संस्थान ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एवं रिसर्च के डिप्लोमा इन फार्मेसी पाठ्यक्रमों के छात्रों के द्वारा रूड़की स्थित उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा -2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।संस्थान की ऐकडेमिक सेल के प्रभारी एसोसिएट प्रोफेसर राजन कौशिक ने मीडिया को दी गयी जानकारी में बताया की संस्थान के डिप्लोमा इन फार्मेसी प्रथम वर्ष के छात्र परमेश्वर सिंह पुत्र श्री सुखदेव सिंह के द्वारा 80.57 % अंक प्राप्त कर एवम डिप्लोमा इन फार्मेसी दितिय वर्ष के छात्र शुऐब मियाँ पुत्र श्री एहसान मियाँ के द्वारा 78.2% अंक प्राप्त कर संस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि प्रथम वर्ष के छात्र आफिया परवीन पुत्री श्री सलीम अहमद एवम गुलवेज हुसैन पुत्र श्री मुशर्रफ हुसैन एवं द्वितीय वर्ष के छात्र हिमांशु बिष्ट पुत्र श्री विनोद कुमार बिष्ट, जावेद आलम पुत्र श्री मोहम्मद नबी एवम प्रतिभा रावत पुत्री श्री रणवीर सिंह के द्वारा क्रमशः 79.4%, 79.3%, 75.7% एवं 75.4% अंक प्राप्त कर दितिय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए गए | संस्थान के चैयरमेन डा० अनिल कुमार सक्सेना, सचिव डा० आरुणि सक्सेना, डा० मृदुला सक्सेना सहित सभी मैनेजमेंट बोर्ड मेंबर्स के द्वारा छात्रों की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया गया एवं अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
इस अवसर पर बोलते हुए डा० सक्सेना ने कहा की सभी छात्र इसी तरह पूर्ण मनोयोग से अध्ययन करें, अच्छे अंक अर्जित करें एवं संस्थान के साथ अपने माता पिता एवं क्षेत्र का नाम रोशन करें | संस्थान के निदेशक डा० दीपक तेवतिया, फार्मेसी अध्यक्ष डा० कपिल कुमार, डा० शिशिर नंदी, डिप्लोमा इन फार्मेसी विभागाध्यक्ष श्री अरुण कुमार, श्री सरफराज अहमद, श्री राजन कौशिक, श्री अमित कुमार सेन, श्री मुनीर आलम, श्री सैय्यद इकराम, भावना बिष्ट एवम अंकिता शर्मा समेत सभी प्राध्यापक गणों के द्वारा छात्रों को उनके द्वारा अच्छे अंक अर्जित करने पर शुभकामनाएं दी गयी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।