Share This News!
काशीपुर 31 जुलाई 2022
जसपुर रोड स्थित फार्मेसी शोध एवम शिक्षण संस्थान ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च काशीपुर को नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में 30 जुलाई 2022 को इंटीग्रेटेड चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के द्वारा आयोजित चौथी नेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस कॉन्क्लेव में शोभित यूनिवर्सिटी के चांसलर कुंवर शेखर विजेंद्र, एआईसीटीई के चीफ कोऑर्डिनेटिंग ऑफिसर डाo बुद्ध चंद्रशेखर, माननीय सांसद श्री सत्यपाल सिंह, श्री राजमणि पटेल, भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव डाo अल्का गुर्जर एवम भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डाo अनुपम हजरा एवम अन्य गणमान्य प्रबुद्ध अतिथि गणों के द्वारा संस्थान को शिक्षा, कौशल एवम शोध के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए बेस्ट फार्मेसी कॉलेज इन नॉर्थ इंडिया 2022 पुरुस्कार एवम संस्थान में कार्यरत एसोसिएट प्रोफेसर सरफराज अहमद को यंग फैकल्टी ऑफ द ईयर 2022 पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।
कॉन्क्लेव के दौरान दो तकनिकी सेशंस का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम तकनिकी सेशन में रेगुलेशन एंड एक्रीडिएशन एंड इट्स इंपैक्ट ऑन एन्हांसमेंट ऑफ क्वालिटी एजुकेशन इन इंडिया विषय पर एवम द्वितीय टेक्निकल सेशन के दौरान रिफार्म्स इन करिकुलम एंड एड्रेसिंग शॉर्टेज ऑफ क्वालिटी फैकल्टी एंड एक्डेमिक लीडर्स विषयों पर विषय विशेषज्ञों के द्वारा गहन मंथन किया गया। इस दौरान आईसीसीआई के डायरेक्टर श्री कमलेंदु बाली, नेशनल ब्यूरो ऑफ एक्रीडिएशन के चेयरमैन प्रोo के के अग्रवाल, वनस्थली विद्यापीठ के निदेशक डॉ अंशुमन शास्त्री, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा के वाइस चांसलर प्रोo टंकेश्वर कुमार, ग्लोबल इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के निदेशक प्रोo दीपक तेवतिया एवम अन्य विद्वानों के द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए एवम शिक्षा, शिक्षण, शोध एवम कौशल विकास की गुणवत्ता को बेहतर बनाने और एजुकेशन रिफॉर्म्स पर बृहद स्तर पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान देश के कई विख्यात विश्वविद्यालय एवम शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। संस्थान की इस उपलब्धि पर बोलते हुए संस्थान के निदेशक प्रो तेवतिया ने इस पुरुस्कार को संस्थान के सभी कर्मियों को समर्पित किया एवम कहा की यह पुरुस्कार संस्थान के सभी कर्मियों के अथक प्रयासों का प्रतिफल है। संस्थान के निदेशक के द्वारा सरफराज को भी यंग फैकल्टी ऑफ द ईयर पुरुस्कार से सम्मानित होने पर शुभकामनाएं प्रेषित की गई। संस्थान के ट्रस्ट कृष्णा मेमोरियल ट्रस्ट, काशीपुर के अध्यक्ष एवम जिपर काशीपुर के चेयरमैन, सी डी आर आई, लखनऊ के पूर्व मुख्य वैज्ञानिक डाo अनिल कुमार सक्सेना, सचिव, डाo आरूणी सक्सेना, डाo मृदुला सक्सेना एवम अन्य बोर्ड मेंबर्स के द्वारा संस्थान एवम सरफराज अहमद की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया एवम शुभमकामनाएं प्रेषित की गई। डाo सक्सेना ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा की यह पुरुस्कार जिपर को जिस उद्देश्य के लिए स्थापित किया गया है उसको भी दर्शाता है, जिपर में उच्च गुणवत्ता पूर्ण फार्मेसी शिक्षा एवम शोध को इसके स्थापना काल से संस्थान के उद्देश्यों में सम्मिलित किया गया है। संस्थान को लगातार बेस्ट फार्मेसी कॉलेज का अवार्ड मिलना गर्व को बात है एवम संस्थान में भविष्य में फार्मेसी के अतिरिक्त अन्य कोर्सेज को भी प्रारंभ किया जाएगा। संस्थान में खुशी का माहौल है एवम सभी प्राध्यापकों एवम स्टाफ के द्वारा निदेशक एवम सरफराज अहमद को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।