November 24, 2024
IMG_20220722_194214.jpg
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

देहरादून 23 जुलाई 2022

उत्तराखंड के राज्यपाल ने उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से उत्तराखंड स्थाई लोक अदालत प्राधिकरण मे काशीपुर के सीनियर अधिवक्ता तथा काशीपुर बार एसो0 के पूर्व अध्यक्ष उमेश चन्द्र जोशी को उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण मे “राज्य सदस्य” नामित किया है, इस प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अध्यक्ष, हाई कोर्ट के सीनियर न्यायमूर्ति और सदस्य उमेश जोशी के अतिरिक्त महिला आयोग की अध्यक्ष, प्रदेश के पुलिस महानिदेशक, मुख्य सचिव उत्तराखंड, और पद्मश्री अनिल जोशी आदि होगे।

न्याय तथा समाजसेवा मे बेहतरीन उपलब्धि देखते हुए काशीपुर के सीनियर अधिवक्ता उमेश जोशी को जिला विधिक आयोग के बाद राज्य विधिक आयोग मे सदस्य नामित किया गया , उमेश जोशी की नियुक्ति पर सेवानि0 न्यायमूर्ति राजेश टंडन, जिला बार एसो0 अध्यक्ष दिवाकर पपन्ने, एडवोकेट संजय चौधरी, सचिव प्रदीप चौहान, एडवोकेट कश्मीर सिंह, स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखंड देहरादून अध्यक्ष विश्वजीत सिंह नेगी, समाजसेवी प्रवीण जोशी, हिमालययूके परिवार के मुख्य संपादक चंद्रशेखर जोशी, हाईकोर्ट के अधिवक्ता मनोज जोशी एडवोकेट रक्षित जोशी , एडवोकेट मान सिंह तुलेरा , राजू जोशी पूर्व सैनिक भास्करानंद जोशी समेत राज्य के तमाम गणमान्य लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page