Share This News!
संपूर्ण भारत वर्ष में आजादी के 75 में अमृत महोत्सव के अंतर्गत मा. मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा चयनित स्थलों पर वृक्षारोपण महोत्सव के अंतर्गत ऑक्सीजन पार्क को विकसित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है इसी क्रम में इसी क्रम में भा. रा.रा. प्रा. पीआईयू नजीबाबाद द्वारा उत्तराखंड के जसपुर तहसील टोल प्लाजा के समीप ऑक्सीजन पार्क को विस्तृत किया जाने हेतु वृक्षारोपण किया गया।
इस दौरान जेबी पाठक प्रोजेक्ट मैनेजर एनएचएआई, पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन, विकासखंड जसपुर के जेस्ट ब्लाक प्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर, केंद्रीय राज्य मंत्री एवं नैनीताल उधम सिंह नगर सांसद प्रतिनिधि रुपेश बाटला, समर स्टडी स्कूल की प्रधानाचार्य मधु शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी पुनीत बाटला, दीपक टोल प्लाजा मैनेजर,तथा स्कूली छात्र छात्राओं सहित तमाम लोगों ने पौधारोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया
इस दौरान विकासखंड जसपुर के जेस्ट ब्लाक प्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर ने कहा कि वृक्षों के बिना हमारा जीवन शून्य है। वृक्ष ना सिर्फ हमें ऑक्सीजन प्रदान करते है, बल्कि कार्बन डाइआक्साइड जैसे हानिकारक गैसों को अपने अंदर अवशोषित करते हैं। जिसकी वजह से हमारे आस-पास का वातावरण शुद्ध और ताजी हवा का संचार होता रहता है।
नैनीताल उधम सिंह नगर सांसद प्रतिनिधि रूपेश बाटला ने कहा कि दुनिया में किसी भी देश का वातावरण उस देश की वर्षा और वायुमंडलीय तापमान पर निर्भर करता है और किसी भी देश की वर्षा और वायुमंडलीय तापमान उस देश के वृक्षों पर निर्भर करता है। पेड़ों से वर्षा का संतुलन बना रहता है, जिससे कृषि को बहुत फायदा होता है।
वरिष्ठ समाजसेवी पुनीत बाटला ने कहा कि पेड़-पौधों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। पेड़ से हमें फल, पशु चारा, जलाने के लिए लकड़ियां, फर्नीचर बनाने के लिए लकड़ियां प्राप्त होती हैं। मेड़ पर फलदार तथा फूलों के पौधे लगाने से फल और फूल तो मिलते ही हैं साथ ही साथ छाया मिलती है और पत्तियों के गिरने से खेत की उर्वरा शक्ति में विकास होता है।