Share This News!
काशीपुर 5 जुलाई 2022
एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा जनपद में अवैध नशे के कारोबार के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में एसपी काशीपुर चंद्र मोहन सिंह के निर्देशानुसार व पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर वीर सिंह के प्रयवेक्षण में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकथाम एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कुंडा पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी के नेतृत्व में नशे के एक सौदागर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नशे की हजारों गोलियां बरामद की है
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के ग्राम बरखेड़ा थाना स्योहारा निवासी मोहम्मद आसिफ को नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली गोलियों स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस की 1872 व प्रोक्सीवैल स्पास की 7200 (कुल 9072) गोलियों के साथ मोटरसाइकिल सहित के केवी आर हॉस्पिटल के पास फ्लाईओवर से गिरफ्तार किया है।पुलिस द्वारा पूछताछ में आसिफ ने बताया कि वह अधिक लाभ कमाने के लालच के कारण इन गोलियों को जनपद-बिजनौर से लाकर नशेड़ियों को काशीपुर में बेचने लाया था। बरामद गोलियों की कुल बाजार कीमत करीब लगभग एक लाख सत्तर हजार रुपये है।अभियुक्त आसिफ के विरुद्ध थाना कुण्डा में एफाईआर सं. 165/2022 धारा 08/22/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर कोर्ट के समक्ष पेश किया जा रहा है।