Share This News!
काशीपुर 30 मई 2022
हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सोमवार को काशीपुर मीडिया सेंटर की ओर से बाजपुर रोड स्थित कुमायूं प्लाजा होटल के ए एस मैंशन सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा महापौर उषा चौधरी पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, कांग्रेस नेता संदीप सहगल, डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय, राम मेहरोत्रा,खिलेंद्र चौधरी प्रभात साहनी, तथा काशीपुर मीडिया सेंटर अध्यक्ष दिलप्रीत सेठी सहित क्षेत्र के इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे ।
कार्यक्रम में पत्रकारिता के समक्ष उत्पन्न समस्याओं व चुनौतियों पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता चुनौती भरा कार्य हो गया है। कहा कि निर्धारित मापदंडों को स्थापित करते हुए लोकतांत्रिक परंपराओं के अनुरूप अपनी लेखनी का सामाजिक विकास की दिशा में सदुपयोग करना ही पत्रकारिता है।
काशीपुर मीडिया सेंटर के अध्यक्ष दिलप्रीत सेठी ने गोष्ठी में मौजूद पत्रकारों को हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश के युवा एवं यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पत्रकारों की ज्वलंत समस्याओं व काशीपुर में पत्रकार कॉलोनी की स्थापना को लेकर भाजपा के स्थानीय प्रतिनिधियों को साथ लेकर मिलेंगे। वरिष्ठ पत्रकार नदीम उद्दीन ने गोष्ठी में कहा कि पत्रकार समाज का एक आईना है ना कि सरकार का जनप्रतिनिधि समाज में हर पत्रकार की महत्वता है जो अपनी जान जोखिम में डालकर समाज को आईना दिखाने का काम करता है उन्होंने देश के जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे चाटुकार पत्रकारों को हटाकर अच्छे पत्रकारों को महत्व दे स्वतंत्रता एवं लोकतंत्र को बचाने में पत्रकारों की अहम भूमिका है तथा पत्रकारों को भी निष्पक्ष पत्रकारिता करनी चाहिए तथा पत्रकारिता को भी किसी अधिकारी व जनप्रतिनिधि की चाटुकारिता नहीं करनी चाहिए वहीं वरिष्ठ पत्रकार निखिल पंत ने अपने पुराने अनुभवों को साझा करते हुए पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों के सामने रखते हुए निष्पक्ष पत्रकारिता करने का आह्वान किया
पत्रकारों को आवासीय कॉलोनी दिलाने के किए जाएंगे प्रयास: त्रिलोक सिंह चीमा
इस अवसर पर काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि काशीपुर के एस्कॉर्ट फार्म में सरकारी भूमि पर पत्रकारों के लिए आवासीय कॉलनी बनाने के लिए सरकार से प्रयास किए जाएंगे।