Share This News!
काशीपुर 29 मई 2022
वर्तमान समय में छात्राओं को आत्मरक्षा की कला सीखना नितांत जरूरी है। जिसको लेकर प्रयास मानव विकास सोसायटी के माध्यम से गरीब वर्ग के छात्र छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु निशुल्क जूडो कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।जूडो-कराटे सीखकर दक्ष होने से छात्र छात्राओं में आत्मसुरक्षा की भावना विकसित होगी। शनिवार को काशीपुर के पंत पार्क मैं जूडो कराटे प्रशिक्षण के दौरान प्रयास मानव विकास सोसायटी के अध्यक्ष वंदना चौधरी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि विशेषकर छात्र छात्राओं के जीवन में जूडो-कराटे सीखने से एक अलग तरह का उत्साह पैदा होता है। उन्होंने कहा कि प्रयास मानव विकास सोसायटी का लक्ष्य है कि छात्र-छात्राओं को जिला स्तरीय तथा उसके बाद राज्य स्तर प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करवाएं।
इसके साथ उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा वहां मौजूद लोगों को खेलों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल कई प्रकार के होते हैं, जाे हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। उन्होंने कहा कि खेलो से सभी अधिक से अधिक जुड़े उसके लिए प्रयास मानव विकास सोसायटी का प्रयास निरंतर जारी रहेगा।
तो वही पंत पार्क में मौजूद लोगों ने प्रयास मानव विकास सोसायटी द्वारा शुरू किए प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे महत्वपूर्ण बताया लोगों ने कहा कि ट्रेनिंग के दौरान छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा के साथ विपरीत परिस्थितियों में स्वयं को सुरक्षित करने व उससे निपटने के विभिन्न प्रकार के तौर-तरीके व गुर सिखाये जा रहे हैं जो उन्हें समय पर काम देगा। उन्होंने कहा कि प्रयास मानव विकास सोसायटी को आगे भी इस तरह का अभ्यास जारी रखना आवश्यक होगा। तभी प्रशिक्षण की सार्थकता सिद्ध हो पाएगी। इस मौके पर मौजूद अध्यक्ष बंदना चौधरी सचिव एडवोकेट नीरज खुराना, अंजलि तिवारी उपसचिव एडवोकेट धर्मेंद्र कुमार उज्जवल चावला उपाध्यक्ष एडवोकेट श्वेता सिंह,संगठन प्रभारी संजय भल्ला संगठन मंत्री अतुल दुबे मोनी चौधरी गीतिका शर्मा कोच शंकर कश्यप आदि मौजूद रहे।