Share This News!
काशीपुर :शनिवार सुबह 5:00 बजे से रह-रहकर हुई बारिश से मौसम बदहाल हो गया है। और ठंड अचानक और बढ़ गई तो वही दूसरी ओर किसानों को इस बारिश का लाभ मिलता दिखाई दे रहा है इस बारिश से खुश्क हुई जमीन को पानी मिलने से गेहूं की फसल मटर की फसल और सब्जियों की फसल को लाभ मिलेगा
बता दे कि शनिवार को दिन भर गहरे बादल छाए रहने रिमझिम बारिश से कड़ाके की ठंड के साथ आमजनों को बरसात की याद ताजा होने लगी है। बारिश का असर दूरदराज गांव से आने-जाने वाले ग्रामीणों पर पड़ने से यात्री बसों में वीरानी छा गई है। दिन भर हो रही रुक-रुक कर बारिश ने लोगों को घर में रहने पर विवश कर दिया। शहर में कई जगहों पर अलाव जलने लगे। दिन भर रिमझिम बारिश होती रही इससे मौसम में ठंडक बनी रही।
बाजारों में पसरा सन्नाटा:< दिनभरहो रही बारिश से जहां बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा, वहीं आमजनों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई
काशीपुर क्षेत्र में हो रही बारिश है कुछ जगह रातभर बिजली गुल रही वहीं सुबह से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। सुबह 5 बजे से समूचा शहर ठंड की चपेट में रहा।