November 24, 2024
IMG-20220313-WA0070-1068x712
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 13 मार्च 2022

क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर संस्था द्वारा पुलिस टीम व डॉ टीम के बीच सद्भावना 20-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। शैमफोर्ड एकेडमी के खेल मैदान पर हुए क्रिकेट मैच में दोनों टीमों ने रोमांचक प्रदर्शन किया जहां पुलिस टीम और डॉक्टर टीम के रोमांचक मुकाबले में पुलिस टीम ने मात्र 11.4 बॉल में लक्ष्य हासिल कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।
बता दें कि रविवार को संस्था द्वारा रामनगर रोड स्थित शैमफोर्ड एकेडमी के खेल मैदान पर पुलिस व डॉक्टर्स के मध्य ट्वेंटी-ट्वेंटी सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। पुलिस टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी डॉक्टर्स की टीम के बल्लेबाजों ने निर्धारित 20 ओवर में 102 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें डॉ.गुरपाल सहोता ने शानदार 28 रन और संदीप ने 10 रन का सहयोग दिया। वहीं पुलिस टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए एसडीएम अभय प्रताप सिंह, एसपी काशीपुर चंद्रमोहन व चंदन ने एक-एक और गिरीश कांडपाल ने तीन, चंदन ने दो विकेट झटके।


वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस टीम ने पारी की शुरुआत एसडीएम अभय प्रताप सिंह व मोहम्मद मोबीन ने की। जिसमें ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद मोबीन ने शानदार 47 रन और एसडीएम 26 रन का योगदान कर रिटार्यहर्ट हो गए। इसके बाद मैदान में उतरे प्रदीप मिश्रा व गिरीश कांडपाल 10-10 रनों का योगदान देते हुए 11.4 गेंद में लक्ष्य हासिल कर लिया। मोहम्मद मोबीन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच समापन पर विजेता व उप विजेता टीम को ट्राफी भेंट करके उत्साहवर्धन किया गया।


इस मौके पर काशीपुर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन अजय टंडन, संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक सुखदेव सिंह नामधारी, प्रदेश अध्यक्ष विक्की सौदा, प्रदेश संरक्षक अश्वनी छाबड़ा, केपी सिंह, शैलेंद्र कुमार मिश्रा, मनीष सपरा, मिन्टू भटनागर, ओमप्रकाश विश्नोई, अर्पित मेहरोत्रा, अनिल डाबर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page