Share This News!
काशीपुर 17 फरवरी 2022
कांग्रेस नेत्री,पीसीसी सचिव व उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल ने कहा कि संत रविदास के आदर्श आज भी जीवन में सार्थक हैं l आधुनिक समाज में जिस प्रकार से मनुष्य के पास अपने लिए समय नहीं है, ऐसे में शांति और सद्भावना के लिए संत रविदास के आदर्शों पर चलकर हम मानवता के लिए कल्याणकारी कार्य कर सकते हैं l संत रविदास जयंती के अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में आयोजित धार्मिक आयोजन में प्रतिभाग करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अलका पाल ने कहा कि संत रविदास ने समाज के दबे- कुचले और शोषित वर्ग की आवाज को जिस तरह से उस काल में उठाया, उसके लिए उनकी समाज के प्रति समर्पण की भावना थी l संत रविदास ने सामाजिक और आध्यात्मिक संघर्ष किया, उन्होंने एक सभ्य समाज की ना सिर्फ कल्पना की बल्कि उसे मूर्त रूप देने में भी अपनी अहम भूमिका निभाई l सामाजिक कार्यकर्ता अलका पाल ने कहा कि आज संत रविदास के उन आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है, जिससे समाज में छोटे- बड़े का भेदभाव दूर हो सके और हम सब एक आदर्श समाज में अपना जीवन समानता के साथ जी सकें l इस अवसर पर भजन कीर्तन साथ सहभोज का आयोजन भी किया गया l