Share This News!
काशीपुर!आम आदमी पार्टी के दिल्ली के विधायक और उत्तराखंड के प्रभारी दिनेश मोहनिया ने यहाँ रामनगर रोड स्थित एक होटल मे पार्टी संगठन की गहन समीक्षा की और सभी पार्टिजनों को संगठन मजबूत करने के टिप्स दिए!उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सोशियल मीडिया पर भाजपा और कांग्रेस दोनों से आगे निकल गई है, अतः सभी कार्यकर्ता सोशियल मीडिया से जुड़कर पार्टी संगठन को आगे बढ़ाए!श्री मोहनिया ने ग्राम प्रभारियों, बूथ अध्यक्षयो और सर्किल प्रभारियों की बैठक ली और कहा कि उत्तराखंड के कार्यकर्ता मिलकर सोशियल मीडिया के माध्यम से प्रदेश के कम से कम पचास लाँख लोगों को खुद से जोड़े!उन्होंने साफ कहा कि भेड़ चाल या किसी अपने के दबाव मे पार्टी से न जुड़े!आप पार्टी की रीति और नीति अच्छी लगे तो ही पार्टी से जुड़े!कार्यकर्ता यह न समझें कि हम अपने या फिर केजरीवाल जी के लिए कुछ कर रहे है बल्कि समाज औरदेश के हित में काम कर रहे है!यह सोचकर काम करें!अपने यहाँ चाय पार्टी रखे!उसमें अपने दस पड़ोसियों को आमंत्रित करें!पार्टी मे दिल्ली के विकास के बारे में चर्चा करें और जो आपके विचारों व तर्कों से संतुष्ट हों उन्हें पार्टी से जोड़े!
श्री मोहनिया ने कृषि कानूनो को काला बिल बताया!उन्होंने महिलाओ को भी अधिक से अधिक संख्या में पार्टी से जोड़ने पर दबाव बनाया!इस अवसर पर पार्टी के जोनल प्रभारी राजू निर्मल, प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा जोनल इंचार्ज प्रवीण जी मनोज कौशिक अमन बाली जीतेन्द्र सिंह उदयराज समरपाल सिंह मोहम्मद सोएब अजय कुमार विशनोई फइम आयुष मेहरोत्रा संजीव आनंद एच सी जोशी अजय वीर श्रीमती ममता रजनी रानी पाल सहित दर्जनो आप कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों ने भाग लिया!कार्यक्रम का सफल संचालन जिला कोर्डिनेटर अभिताभ सक्सेना ने किया!