Share This News!
काशीपुर 1 फरवरी 2022
चुनावी मौसम में हर चीजें बिकने लगी हैं। नेताओं की छवि बनाने और बिगाड़ने का काम हो रहा है चुनाव से ठीक पहले नेताओं की छवि खराब करने के लिए ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिससे विरोधी नेता की छवि खराब हो। और उसके चुनाव जीतने की संभावनाएं कम हो जाएं। अक्सर सुनने को मिलता है की पत्रकारों ने किसी खबर की सत्यता लाने के लिए स्टिंग कर दिया परंतु आपने यह नहीं सुना होगा किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़े किसी व्यक्ति ने कुछ पत्रकारों का ही स्टिंग कर दिया ऐसे में जिन लोगों ने भविष्य में चुनाव जीतने के लिए किसी नेता का स्टिंग तो कराया लेकिन उस स्टिंग में पत्रकारों को भी राजनीति का शिकार बना दिया
यह भी समझ से परे हो रहा है कि जिस वायरल वीडियो में गर्मी में पंखे चल रहे हैं वे आज के समय इतनी भयंकर ठंड में क्यों वायरल किया गया? और ठीक चुनाव के पहले वीडियो को क्यों वायरल किया गया? यह भी बताया जा रहा है कि इस वीडियो को अब से ठीक 8 महीने पहले बी वायरल किया गया था तब यह वीडियो इतना चर्चा का विषय क्यों नहीं बना था? वही वायरल वीडियो मैं बात के पूरे अंश क्यों नहीं दिखाए? आखिर वीडियो वायरल करने वाले ने पूरी वीडियो वायरल क्यों नहीं की। यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है। क्या उनका उद्देश्य किसी को राजनीतिक चोट पहुंचाना था या पत्रकारों छवि को धूमिल करना था अक्सर सुनने में आता था। कि पत्रकारों ने आज किसी की स्टिंग वीडियो बना ली परंतु ऐसा पहली बार हुआ है कि यहां कुछ राजनीति करने वाले नेता के साथ पत्रकारों को भी स्टिंग में शामिल कर लिया,और वीडियो को वायरल कर दिया। क्या इस प्रकरण को ब्लैक मेलिंग से जोड़कर देखा जा सकता है। आखिर वीडियो बनाने वाले की मंशा क्या थी और किस मंशा से उसने वीडियो वायरल किया यह रहस्यमय बना हुआ है। इन सारी कड़ियों को जोड़ें तो यह इशारा इस बात का कर रहा है कि जैसे चुनाव के समय किसी व्यक्ति को राजनीति के स्तर से नीचे गिराया जा रहा हो। वीडियो बनाने वाले शख्स ने यह भी नहीं सोचा कि जिस नेता का वीडियो वह बना रहा है वह नेता किन व्यक्तियों से बातचीत कर रहा है।
जिस तरह से अधूरी वीडियो को वायरल कर एक नेता की राजनीति को धूमिल करने का कार्य किया है। तो वही दूसरी ओर पत्रकारों की भी छवि पर कीचड़ उछालने का कार्य किया है। पत्रकार इस वीडियो से कितने आहत हुए इसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। मैं समझता हूं कि जब पत्रकार इस वीडियो से इतने आहत हुए तो वह व्यक्ति ने जिसने 1 वर्ष की राजनीति में अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया। उस नेता के ऊपर आज क्या बीत रही होगी। फिलहाल वायरल वीडियो प्रकरण में आज एक राजनीतिक दल के नेता ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों से वायरल वीडियो को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत करना बताया है। उन्होंने बताया है कि वायरल वीडियो आगे और पीछे दोनों साइड से कट मारकर वायरल की गई है। जो कि एकदम गलत है जनता को गुमराह करने के लिए राजनीतिक दलों के द्वारा किया गया है। उन्होंने दोनों राजनीतिक पार्टियों पर षड्यंत्र का आरोप लगाया है वीडियो वायरल प्रकरण में उपरोक्त नेता की तरफ से कोतवाली में तहरीर सौंप कर कार्यवाही की भी मांग की गई है।