Share This News!
काशीपुर 26 जनवरी 2022
चाय-पान की दुकानों से लेकर खेत-खलिहानों और दलान और चबूतरे पर काशीपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी युवराज नरेंद्र सिंह बाबा के चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है। सुबह शाम चाय की चुस्की के साथ जगह-जगह कांग्रेश भाजपा आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के समर्थकों के बीच चुनावी बहस चल रही है। ऐसे में काशीपुर विधानसभा चुनाव में अचानक युवराज नरेंद्र सिंह बाबा की एंट्री ने यहां के चुनाव प्रचार ने ठंड के मौसम में भी विधानसभा चुनाव का तापमान बढ़ा दिया है।
बता दें कि जहां एक तरफ सभी कांग्रेसी, युवराज नरेंद्र सिंह बाबा के नेतृत्व में चुनाव मैदान में उतर गए हैं जिसके साथ सभी कांग्रेश नेता पदाधिकारियों और कार्यकर्ता गांव गांव शहर शहर डोर टू डोर प्रचार करने में जुट गए है इसी क्रम में कांग्रेस प्रत्याशी युवराज नरेंद्र सिंह बाबा काशीपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम इस्लाम नगर बसई मजरा पहुंचे जहां उनके समर्थन में बुजुर्गों के अलावा युवाओं की टोली भी मैदान में उतर गई और उन्होंने युवराज नरेंद्र सिंह बाबा के साथ मिलकर डोर टू डोर प्रचार और कांग्रेस पक्ष में मतदान करने की अपील की।
प्रचार करने के दौरान युवराज नरेंद्र सिंह बाबा ने कहा कि हम लगातार जनसंपर्क कर रहे है। जिसमें जनता का अपार समर्थन कांग्रेस पार्टी को मिल रहा है उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता बदलाव चाह रही है और वह इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर कर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने जा रही है उन्होंने कहा कि पूर्व में कांग्रेश पार्टी के सभी विधायक दावेदार उनके साथ हैं।और सभी क्षेत्र में अलग-अलग जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं
तो वही महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल ने उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकाल में विकास नहीं हुआ बल्कि क्षेत्र का विनाश हुआ है। उन्होंने कहा कि इस बार जनता भाजपा के बहकावे में आने वाली नहीं है। उन्होंने दावा किया कि काशीपुर से कांग्रेस से प्रत्याशी नरसिंह बाबा बड़े अंतराल के साथ भाजपा को हराकर जीतेंगे। इस मौके पर सफीक अहमद अंसारी जय सिंह गौतम महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल पूर्व सांसद प्रतिनिधि हकीम रईस अहमद पूर्व जिला पंचायत सदस्य ताहिर हुसैन अली हसन अहमद हसन कयूम हाजी नबी जान शाह रिजवान अली अर्पित मेहरोत्रा गौतम मेहरोत्रा पूर्व ब्लाक प्रमुख रवि डोगरा मोहम्मद हनीफ के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।