Share This News!
काशीपुर। क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा ने आज अपने कार्यालय में एक महिला समेत नौ लोगों को पुत्री की शादी एवं बीमारी के उपचार हेतु मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से प्राप्त चेकों का वितरण किया। उन्होंने बताया कि पुत्री की शादियों व बीमारी के उपचार के लिए 9 लोगों द्वारा उनके पास मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से सहायता दिलाने हेतु आवेदन किया गया था। आवेदन पत्र उनके द्वारा शासन को भेजे गए। शासन ने उक्त मद में राशि मंजूर कर चेक उनके पास भेजे,
जिन्हें आज पात्र व्यक्तियों को वितरित किया गया। विधायक कार्यालय में स्थानीय मौहल्ला रजवाड़ा निवासी केवलराम पुत्र सिपाही लाल, कटरामालियान निवासी राजीव कुमार पुत्र राधेश्याम, टांडा उज्जैन निवासी अमरदेव पुत्र श्यामलाल, खड़कपुर निवासी मालती पत्नी ओमप्रकाश, ग्राम पैगा निवासी पातीराम पुत्र हरचंद, ग्राम बांसखेड़ा निवासी इस्माइल पुत्र रहमत अली, ग्राम गिन्नीखेड़ा निवासी राम अवतार सिंह पुत्र राम प्रसाद को पुत्रियों की शादी हेतु ग्यारह-ग्यारह हजार तथा आंतों की बीमारी के इलाज हेतु खड़कपुर निवासी हृदयेश कुमार पुत्र सुरेश चन्द्र और कुवाखेड़ा निवासी जितेंद्र शर्मा पुत्र किशनलाल को बेटे की बीमारी के इलाज हेतु दस-दस हजार रुपये के चेक प्रदान किए गए। चेक वितरण के दौरान कुवाखेड़ा निवासी जितेन्द्र शर्मा के पुत्र राजू शर्मा की पीड़ा देख व सुनकर विधायक चीमा अत्यंत भावुक हो गए और राजू की मार्मिक अपील पर अपने ट्रस्ट “द ट्रस्टी आफ चैरिटेबल ट्रस्ट” की ओर से बीस हजार रुपये की सहायता और प्रदान की। इस तरह विधायक श्री चीमा ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 96 हजार तथा अपने ट्रस्ट की ओर से 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी। कार्यालय में उपस्थित सभी पात्र व्यक्तियों ने विधायक श्री चीमा का आभार जताया। इस दौरान मेयर उषा चौधरी भी मौजूद रही।