November 24, 2024
wp-1642094442623
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

जसपुर 13 जनवरी 2022

आगामी विधानसभा चुनाव में जसपुर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के डॉक्टर यूनुस चौधरी मतदाताओं पर मजबूत छाप छोड़ते बताये जा रहे हैं। आप कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि , राजनीति के जानकार एवं साधारणजन डॉ. यूनुस चौधरी को सर्वधर्म समभाव वाला चेहरा बताते हुए जसपुर विधानसभा क्षेत्र में मजबूत प्रत्याशी मानने से इन्कार नहीं कर रहे। जानकारों का मानना है कि इस बार आम आदमी पार्टी जसपुर में चमत्कार कर सकती है क्योंकि लगातार आम आदमी पार्टी से लोगों का स्वयं जुड़ना यहां एक अलग सी तस्वीर बयां हो रही है ऐसे में क्या जसपुर में एक नया इतिहास रचने की तैयारी कर रही है आप? कहीं ना कहीं इस प्रश्न का उत्तर भविष्य के गर्भ में छिपा है

वही बता दे कि जसपुर विधानसभा क्षेत्र में आप पार्टी से लोगों के जुड़ने का क्रम लगातार जारी है और इसी क्रम में जसपुर आप कार्यालय पर भाजपा कांग्रेस और अन्य दलों को छोड़कर आए लोगों ने डॉ यूनुस चौधरी के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस दौरान आप नेता डॉ. यूनुस चौधरी ने भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जसपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने अब बीजेपी और कांग्रेस की तरफ देखना बंद कर दिया है और वह तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी की ओर देख रही है क्योंकि अब जनता भी जान चुकी है कि पता नहीं कब बीजेपी का विधायक कांग्रेस में चला जाय और कब कांग्रेस का विधायक बीजेपी में चला जाय. आप नेता डॉ यूनुस चौधरी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा की कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए डोर टू डोर लोगों को आप पार्टी की नीतियों और पार्टी द्वारा दी गई गारंटी को लोगों तक पहुंचाएं और आने वाली 14 फरवरी को मतदान वाले दिन आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील करें इस दौरान सदस्यता ग्रहण करने वालों में कुलदीप चौधरी मित्रपाल चौधरी,अमन चौधरी,अनुज कुमार,मोहन सिंह यशपाल ठाकुर, अनुज कुमार ,सुमित कश्यप,मोहम्मद जुल्फिकार,शकील अहमद, मोहम्मद सलीम, सरफराज मनोज कांबोज, आदि लोग मौजूद रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page