Share This News!
काशीपुर 17 दिसंबर 2021
आईआईएम काशीपुर फीड में चल रहे एक महीने का इनक्यूबेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम आज संपन हो गया।प्रोग्राम १५ नवंबर से ऑनलाइन के माध्यम से चल रहा था जिसमे १५ राज्यो से ३६ स्टार्टअप सेलेक्ट हुए थे इन स्टार्टअप्स को ३ दिन के ऑफलाइन क्लासेस में सामिल होने के लिए आईआईएम काशीपुर बुलाया गया था।दृष्टी प्रोग्राम आईआईएम काशीपुर फीड का फ्लैगशिप प्रोग्राम है जो हर साल आयोजित होता है, इस साल इस प्रोग्राम में देश भर से ६०० से जायदा स्टार्टअप्स ने आवेदन दिया था जिसमे से सिर्फ ३६ स्टार्टअप्स को इस प्रोग्राम में जगह मिल पाई। यह प्रोग्राम डिपार्टमेंट और साइंस एंड टेक्नोलॉजी के द्वारा संचालित किया गया है।
यह स्टार्टअप्स में आए लोगो की औसत आयु ३५ साल है जिसमे ५० पर्सेंटेज भागीदारी महिलाओं को थी।प्रोग्राम का समापन स्टार्टिप्स को सर्टिफिकेट से सम्मानित करके हुआ। प्रोग्राम की शुरुआत प्रोफ सफल बत्रा, प्रोग्राम इन चार्ज फीड के वेलकम नोट के साथ हुआ। प्रोफ सफल ने स्टार्टिप्स को पीपीपी का सफल मंत्र दिया,
उन्होंने बताया कि स्टार्टअप को ५७ प्रीतिसत प्रिपार्शन, ४० प्रतिसत पर्सिस्टेंस और २ प्रतिशत प्रोबेबल्टी फॉर्मूला को हमेशा याद रखना चाहिए। आईआईएम काशीपुर के डायरेक्टर प्रोफ कुलभूषण बलूनी ने बताया कि जिस तरह आईआईएम काशीपुर फीड पिछले ३ साल से काम कर रहा है
हमे पूरी उम्मीद है की आने वाले समय मे हम एक लीडिंग स्टार्टअप इंक्यूबेटर के रूप में सामने आएंगे। उन्होंने स्टार्टअप्स का प्रोत्साहन बड़ते हुए बताया कि हमारा देश स्टार्टअप्स करने के लिए बहुत ही उपयुत है ।
अब यह सारे स्टार्टिप्स फंडिंग के लिए तैयार किए जायेंगे और इनको अनेक प्रकार के रिसोर्सेज उपलब्ध कराई जायेगी जिसमे मेंटरशिप काफी एहम है प्रोग्राम में आईआईएम काशीपुर के अनेक प्रोफेसर भी मजूद थे।