Share This News!
काशीपुर 15 नवंबर 2021
बाल दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब काशीपुर के तत्वाधान मे केवीएस ग्रुप द्वारा हिन्दी एवं अंग्रेजी बौद्विक विकास प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसकी मुख्य अतिथि श्रीमती गीतिका जोशी , उपखण्ड शिक्षा अधिकारी काशीपुर थीं, जबकि संयोजक डा. केके अग्रवाल थे। जिसका हिन्दी व अग्रेजी विषय था – विभिन्न क्षेत्रो पर कारोना के कारण जो परिवर्तन हो गये हैं उनके दूरगामी परिणाम लाभकारी या हानिकारक होगें। समर स्डटी हाॅल विद्यालय से हिन्दी वर्ग में सांकरी पाण्डे कक्षा-11 एवं अग्रेजी वर्ग में दीपमाला कक्षा-11 ने प्रतिभाग किया, जिसमे सांकरी पाण्डे हिन्दी वर्ग में प्रथम रहीं एवं दीपमाला अग्रेजी वर्ग मे तीसरे स्थान पर रहीं। रोटरी क्लब द्वारा उत्कृषठ प्रदर्शन करने पर समर स्टडी हाॅल विद्यालय को ट्राफी प्रदान की गई ।
इस प्रतियोगिता के अंत में 6 बच्चो का चयन किया गया, जिसमें 4 बच्चे समर स्टडी हाॅल ग्रुप के छात्र-छात्रायें थे। इनमें 2 बच्चे समर स्डटी हाॅल कुण्डेश्वरी के सांकरी पाण्डे एवं दीपमाला तथा समर स्डटी हाॅल गर्ल्स स्कूल अलीगंज रोड काशीपुर की हर्षिता चौहान एवं अंविका गौड़ थीं। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल मे हिन्दी भाषा मे डा. दीपिका गुडिया, श्रीमती सुरुचि सक्सैना एवं श्रीमती रानू बाठला थीं तथा अंग्रेजी भाषा में आसिफ जी , श्रीमती अमिता जोशी, श्रीमती निमिषा अग्रवाल व विजय पंत थे। इस अवसर पर पीडीजी देवेन्द्र अग्रवाल , अध्यक्ष रो. मनोज चैधरी , सचिव रो. राजीव खरबन्दा , रो. पवन अग्रवाल , रो. अनुराग कुमार सिंह एवं विभिन्न स्कूलो के अनेक शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित थे।