November 24, 2024
IMG-20211111-WA0074.jpg
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!


खटीमा 11 नवंबर 2021

काशीपुर में AIIMS का सेट्टेलाइट केन्द्र खोलने के लिये केडीएफ़ का प्रतिनिधी मंडल मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जो को उनके निवास खटीमा मुलाकात की। इस दौरान केडीएफ़ अध्यक्ष राजीव घई ने मुख्यमंत्री को अवगत किया की काशीपुर नगरवासियो की AIIMS की माँग शुरू से थी। पहले यह संस्था ऋषिकेश स्थापित हुई पुनः इस वर्ष मार्च में पूर्व मुख्यमंत्री को AIIMS की शाखा कुमाऊँ के लिये काशीपुर में खोलने के लिये अनुरोध किया। पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा मान्य प्रधानमंत्री जी से उनकी मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बैठक में AIIMS की कुमाऊँ शाखा खोलने की माँग रखी। केडीएफ़ द्वारा तब से लगातार केन्द्र सरकार में AIIMS की काशीपुर में शाखा खोलने का प्रयास करता रहा। प्रतिनिधी मंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को उनके प्रयासों से AIIMS की ऊधम सिंह नगर में शाखा खोलने की मान्य प्रधानमंत्री श्री मोदी जी द्वारा दी गई स्वीकृति का स्वागत किया। आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरविंद शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री को अवगत किया की काशीपुर AIIMS खोले जाने के लिये पूरे कुमाऊँ में सबसे उपयुक्त स्थान है। ज़िला ऊधम सिंह नगर में रूद्रपुर मध्य में है जिसके एक तरफ़ बरेली में तीन मेडिकल कॉलेज व सुपरस्पेशीऐलिटी है हल्द्वानी में मेडिकल कॉलेज व रूद्रपुर में ईएसआई हॉस्पिटल होने से इस क्षेत्र में चिकित्सा की पर्याप्त सुविधा है जबकि दूसरी तरफ़ काशीपुर व उसके आस पास ५० कि०मी० तक कोई सरकारी आधुनिक विशेष सुविधाओं से युक्त चिकित्सालय नही है। श्री घई ने नक़्शे के माध्यम से बताया की काशीपुर में AIIMS का सेट्टेलाइट केन्द्र खुलने से ग़ैरसेन से ले कर गढ़वाल व कुमाऊँ केपर्वतीय क्षेत्र व रामनगर बाजपुर जसपुर के साथ यू॰पी॰ का बहुत बढ़ा क्षेत्र को लाभ पहुँचेगा। अध्यक्ष केडीएफ़ श्री घई ने अनुरोध किया की जिस तरह ज़िलाधिकारी द्वारा जो भूमि चयन कमेटी को भेजी गई है उसके साथ साथ काशीपुर से भी उपलब्ध भूमियों में से १०० एकड़ भूमि कमेटी को भेजी जाये व बिना राजनीतिक दख़ल के पारदर्शी निष्पक्ष चयन करने का अधिकार कमेटी को देते हुए भूमि का चयन करवाया जाये। इस तरह पारदर्शी जो भी निर्णय चयन कमेटी लेगी वह सभी को मान्य होगा।

मान्य मुख्यमंत्री द्वारा गम्भीरता के साथ इस विषय की जानकारी ली व इस पर शीघ्र निर्णय लेने के लिये आश्वासन दिया। प्रतिनिधी मंडल ने अवगत कराया की गत २० वर्षों से काशीपुर की जनता ने उनकी पार्टी का साथ दिया परन्तु काशीपुर आज बहुत पिछढ़ गया। सभी पूर्व मुख्यमंत्री की घोषित योजनाये शासन स्तर पर लम्बित है। जिस पर मुख्यमंत्री ने केडीएफ़ को देहरादून आमंत्रित किया जहाँ अधिकारियों के साथ वार्ता कर उन पर निर्णय लेने का भी आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री जी को KDF ने काशीपुर आने का निमंत्रण दिया जिस पर उन्होंने शीघ्र इसी माह में आने को स्वीकार किया।
प्रतिनिधी मंडल में श्री राजीव घई अध्यक्ष केडीएफ़ के साथ डॉक्टर अरविंद शर्मा, चक्रेश जैन , अजय अग्रवाल, ब्राह्म प्रकाश गोयल, अनुराग अग्रवाल, आदि केडीएफ़ वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page