November 24, 2024
IMG-20211111-WA0003.jpg
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 10 नवंबर 2021

जहां एक ओर भाजपा और कांग्रेस अपने उम्मीदवारों को लेकर कोई घोषणा करना तो दूर उल्टे अपने आंतरिक झगड़ों में फंसी हुई है वही आम आदमी पार्टी इन पार्टियों से लगातार चार कदम आगे बढ़ती नजर आ रही है और आम आदमी पार्टी की ओर से उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियाँ तेज हो गई हैं।पार्टी इस बार मिशन 2022 में न सिर्फ चुनावी दांव आजमाएगी बल्कि वह पूरी तरह चुनाव जीतने का मन बना कर मैदान में आ डटी है

बात करें जसपुर विधानसभा की तो यहां पर आम आदमी पार्टी ने अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी को जसपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी घोषित किया है इस नई घोषणा से लगभग तय हो गया है कि वह 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में जसपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार होंगे। इसके साथ उनकी अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारियां भी निरंतर बनी रहेंगी

बता दें कि आम आदमी पार्टी द्वारा आप नेता डॉ यूनुस चौधरी को जसपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी घोषित किए जाने पर क्षेत्र के आप कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ गई इस नई घोषणा से लगभग तय हो गया है कि वह 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में जसपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार होंगे। तो वही जसपुर में आम आदमी पार्टी कार्यालय पहुंचने पर डॉक्टर यूनुस चौधरी को कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादकर शुभकामनाएं दी ।

इस अवसर पर आप कार्यालय पर मिठाइयाँ बांटी गई। कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी जिंदाबाद अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद कर्नल अजय कोठियाल जिंदाबाद दीपक बाली जिंदाबाद हमारा विधायक कैसा हो डॉक्टर यूनुस चौधरी जैसा हो नारों के साथ वातावरण गूंज उठा इस दौरान डॉक्टर यूनुस चौधरी ने शीर्ष नेतृत्व का आभार करते हुए माननीय राष्ट्रीय संयोजक आम आदमी पार्टी श्री अरविंद केजरीवाल श्री मनीष सिसोदिया जी श्री दिनेश मोहनिया जी प्रभारी माननीय श्री कर्नल अजय कोठियाल जी माननीय श्री दीपक वाली को भरोसा देते हुए कहा कि पार्टी द्वारा दी गई इस नई जिम्मेदारी के प्रति उस पर वे खरा उतरेंगे और पार्टी व कार्यकर्ताओं को कतई निराश नहीं होने देंगे उन्होंने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं वह सब जनता के और आप लोगों के आशीर्वाद से हूं

कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के साथ जसपुर विधान सभा में पूरी मजबूती के साथ खड़ी हुई है और अपना मजबूत संगठन खड़ा कर चुकी है जिससे भाजपा और कांग्रेस दोनों ही घबरा हुई है जसपुर की जनता भी भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों को नकार चुकी है जसपुर की जनता ने मन बना लिया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को कांग्रेस नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी ही चुनावी शिकस्त देकर जसपुर विधानसभा मैं अपनी जीत का परचम लहरएगी

इसके बाद आप कार्यकर्ताओं का समूह जसपुर कार्यालय से एक रोड शो के माध्यम से जब कुंडा चौराहे पर पहुंचा तो वहां पर एकत्रित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एवं ग्रामीणों ने उनका फूल मालाएं पहनाकर जोश खरोश के साथ स्वागत किया। जिसके बाद वहां से एक जुलूस के माध्यम वह ग्राम बैल जोड़ी पहुंचे जहां पर ग्रामीणों ने उनका फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया और उन्हें विजयी का आशीर्वाद दिया। इस दौरान डॉक्टर यूनुस चौधरी ने कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव में जी तोड़ मेहनत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह उनका चुनाव नहीं है बल्कि आम जनता का चुनाव है।

स्वागत करने वालों में ग्राम प्रधान सरफराज चौधरी, नमन धामी, गुरप्रीत सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह, छत्रपाल सिंह, प्रदीप कुमार,आसिफ अली, मोहम्मद साकिब, आसिफ चौधरी, कासिम अली, फैजान रहमान चौधरी,मोहम्मद इकबाल चौधरी, मोहम्मद आरिफ ,फईम सिद्दीकी, असलम सिद्दीकी, साकिब,आफताब हुसैन ,नवाब मलिक, प्रदीप कुमार, गौरव कुमार, विशाल कुमार, रविंद्र पाल सिंह, वीरपाल सिंह, छत्रपाल सिंह के अलावा तमाम कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page