Share This News!
7 नवंबर 2021काशीपुर
आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमैटी के अध्यक्ष दीपक बाली ने आज छठ पूजा घाट पर पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं को देखा और कहा कि वे कल फिर यहां आएंगे और यदि प्रशासन ने समय रहते हैं यहां की व्यवस्थाओं को दुरुस्त ना किया तो वे खुद टूटे घाट के निर्माण सहित अन्य व्यवस्थाओं को पूरा कराएगे ।।उन्होंने पूर्वांचल छठ सेवा एवं जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों से छठ पूजा पर्व को लेकर विस्तार से चर्चा की और कहा कि छठ पूजा स्थल पर यदि कोई भी कमी महसूस हो रही हो तो वे उन्हें अवगत कराएं वह उस कमी का तत्काल निराकरण कराएंगे ।
आप नेता दीपक बाली आज छठ पूजा घाट पर पहुंचे जहां पूर्वांचल छठ सेवा एवं जन कल्याण समिति के अध्यक्ष तथा संस्थापक दिनेश प्रसाद उपाध्यक्ष शशि भूषण उप कोषाध्यक्ष रमाकांत समिति के सदस्य सुनील यादव विजय कुमार पांडे अंकित व अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने श्री बाली का स्वागत करते हुए छठ पूजा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और उन्हें छठ पूजा घाट की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि वें नगर निगम व विधायक से बार-बार टूटे हुए घाट को सही कराने के बारे में अनुरोध कर चुके हैं मगर आश्वासनों के सिवाय कुछ नहीं हुआ
भ्रमण के दौरान जिस स्थान पर घाट टूटा पाया गया उसे दीपक बाली ने अपने स्तर से तत्काल निर्माण कराए जाने का न सिर्फ वादा किया बल्कि उन्होंने काम कराने के बारे में भी एक ठेकेदार को कह दिया ।उन्होंने पूजा घाट पर लाईट आदि की व्यवस्थाओं को भी देखा और घाट पूजा समिति के लोगों से कहा कि यदि लाइट संबंधित कोई असुविधा हो तो वे उन्हें अवगत कराएं । श्री बाली ने छठ पूजा घाट की व्यवस्थाओं को लेकर एवं नहर की सफाई हेतु सिंचाई विभाग एवं नगर निगम के मुख्य नगर अधिकारी से भी बात की ।पूजा समिति के अध्यक्ष एवं संस्थापक दिनेश सिंह ने बताया कि वे समय-समय पर यहां की समस्याओं को लेकर विधायक और नगर निगम से अनुरोध करते रहते हैं लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिलता । विधायक व निगम से छठ पूजा घाट के पास एक नल लगवाए जाने का भी बार बार अनुरोध किया जाता रहा है मगर वह भी अभी तक नहीं लगा है। दीपक बाली ने कहा कि वें छठ पूजा घाट पर कल फिर आएंगे और यदि प्रशासन ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं किया तो वें अपने स्तर से उन्हे पूरा कराएगें।