Share This News!
काशीपुर 25 अक्टूबर 2021
कांग्रेस के एक नेता का ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह ऑडियो कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल का है जिसमें वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ बीते दिनों उनके द्वारा अशोभनीय टिप्पणी की गई है तो वही ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब कांग्रेस पार्टी नेतृत्व द्वारा संज्ञान लेने पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने महानगर अध्यक्ष को एक सप्ताह के अंदर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समक्ष व्यक्तिगत रुप से उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने को कहा है।
बता दे की मामले की शुरुआत बीते दिनों कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल के सोशल मीडिया पर वायरल एक ऑडियो क्लिप से हुई थी। जिसमें उन्होंने विधानसभा चुनाव खुद नहीं जीतने पर ,कांग्रेस की मेयर पद की प्रत्याशी रही मुक्ता सिंह को टिकट मिलने पर चुनाव हरवाने की बात कही थी। वहीं उन्होंने बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे मनोज जोशी के खिलाफ भी आग उगली थी।
तो वही वायरल ऑडियो क्लिप और पार्टी द्वारा दिए गए नोटिस के बाद कांग्रेस कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने प्रेस वार्ता कर वायरल ऑडियो क्लिप को झूठा करार दिया। उन्होंने कहा कि वायरल ऑडियो में उनके शब्दों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। उन्होंन विपक्षी दलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि विरोधी दलो ने मेरी व्यक्तिगत छवि को धूमिल करने के लिए यह घिनौना कृत्य किया है उन्होंने कहा कि काशीपुर की सम्मानित जनता का आशीर्वाद मुझे मिलता देख मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा गया है ताकि कांग्रेस पार्टी को भी बदनाम किया जा सके,वायरल ऑडियो मे कांग्रेस नेत्री श्रीमती मुक्ता सिंह और कांग्रेस नेता मनोज जोशी के संदर्भ में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से वह पार्टी के तमाम चुनावों में पार्टी प्रत्याशियों को जी जान से चुनाव लड़ाते रहे हैं। मैंने कभी भी पार्टी के साथ दगा नहीं की है पार्टी ने मुझे जो भी जिम्मेदारी दी है मैंने उसे बखूबी निभाता रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं मातृशक्ति का सम्मान करता हू आदरणीय मेरी बड़ी बहन श्रीमती मुक्ता सिंह को पिछला मेयर का चुनाव को हम सब ने मिलकर लड़ाया और तन मन धन से उनका साथ दिया, आदरणीय मनोज जोशी जी मेरे बड़े भाई हैं मैंने उनका हमेशा सम्मान किया है हमारे प्यार के रिश्तो को आपस में खटास डालने के लिए आपस में मतभेद पैदा करने के लिए विरोधी राजनीतिक दलों ने इस प्रकार का कृत्य क्या है जिसका मैं खंडित करता हूं
पार्टी के द्वारा नोटिस के बाद दिया स्पष्टीकरण
सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद पार्टी नेतृत्व ने इसका संज्ञान लिया है। कांग्रेस के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने महानगर अध्यक्ष को भेजे पत्र में कहा कि अर्नगल बयानबाजी से पार्टी संगठन की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, जो महानगर अध्यक्ष पद की गरिमा के अनुकूल नही है। इससे पूर्व भी आपके द्वारा मीडिया व सोशल मीडिया में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए सार्वजनिक बयानबाजी की जाती रही है, जो पार्टी की छवि को धूमिल करने का काम कर रही है। पार्टी द्वारा दिए गए नोटिस में आगे कहा गया है कि एक सप्ताह के अंदर अपना स्पष्टीकरण प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्मुख व्यक्तिगत रुप से उपस्थित होकर प्रस्तुत करें कि कांग्रेस संविधान के अंर्तगत क्यों न अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पदमुक्त कर पार्टी से निष्कासन की कार्रवाई की जाए। काशीपुर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि वायरल वीडियो में उनके शब्दों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। जिसका वह खंडन करते हैं वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समक्ष ऑडियो की निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे।