November 24, 2024
FB_IMG_1634613623915-1050x525 (1).jpg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

हल्द्वानी 19 अक्टूबर 2021

कुमांऊ में भारी अतिवृष्टि के चलते आज सुबह गौला पुल का एक हिस्सा टूटकर गिर गया। मौके पर बनभूलपुरा पुलिस के जवान तैनात थे। तभी उन्हें कुछ आवाजें सुनाई दी उनके देखते देखते पुल का एक हिस्सा भरभराकर टूटने लगा। 

ताजा जानकारी के अनुसार भारी अतिवृष्टि के कारण गौला नदी पर बना पुल का एक तरफ का हिस्सा भरभरा का कर नदी मे समा गया। खतरे को देखते हुए आवाजाही ठप कर दी गई। मौके पर मौजूद बनभूलपुरा पुलिस के अनुसार मंगलवार तड़के पुल के समीप जवान ड्यूटी पर तैनात थे। अचानक कुछ आवाजें आने लगी। उन्होंने देखा तो गौला पूल का एक हिस्सा भरभरा कर टूट कर नदी में समा गया। पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए दोनों तरफ की आवाजाही पर रोक लगा दी है। पुलिस ने लोगों से घर पर रहकर सुरक्षित रहने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page