November 24, 2024
IMG-20211012-WA0114.jpg
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

पिरान कलियर 12 अक्टूबर 2021

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चादर कल दिल्ली से रवाना हुई थी जिसे लेकर उर्स कमेटी के चेयरमैन एफ आई स्माइली व उर्स कमेटी के मैम्बरान आज कलियर शरीफ पहुंचे
मालूम हो कि कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कलियर शरीफ के लिए चादर रवाना की थी जिसमे दिल्ली के खाद्य मंत्री इमरान हुसैन और उर्स कमेटी के चेयरमैन एफ आई इस्माइली,लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार, भाईचारा कमेटी के अध्यक्ष मेहरबान कुरैशी उर्स कमेटी के मेंबर्स फईमुद्दीन सैफ़ी, परवेज नूर, मोहम्मद मुस्तफा, वकार भोपाली, फुरकान कुरेशी,रिजवान सैफी आदि मौजूद रहे!


मालूम हो कि हज़रत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक रहमतुल्ला अलैह के 753 उर्स की शुरुआत हो चुकी है जिसकी खत्म शरीफ आज असर की नमाज के बाद होनी है
अरविंद केजरीवाल की चादर को पेश करने के लिए दरगाह शरीफ में ख़ास इंतजाम किया गया था जिसमें इंडियन आईडल फेम सिंगर मोहम्मद दानिश मुंबई से खास तौर पर चादरपोशी के लिए कलियर शरीफ तशरीफ लाए दिल्ली से आई टीम का आम आदमी पार्टी के पिरान कलियर विधानसभा प्रभारी इंजीनियर शादाब आलम ने अपनी टीम के साथ पुरजोर इस्तकबाल किया चादरपोशी मैं खुसूसी तौर पर दरगाह शरीफ के सज्जादा नशीन जनाब अली शाह मियां साबरी व दरबार के खुद्दाम आफताब हुसैन साबरी, मुनाब हुसैन साबरी व बड़ी तादाद में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल की चादर की अगुवाई की इस मौके पर पूरे मुल्क में अमन, शांति और आपसी भाईचारा बढ़े कोरोना महामारी से देश और दुनिया को निजात मिले ऐसी दुआ मांगी गयी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page