Share This News!
काशीपुर 10 अक्टूबर2021
काशीपुर: नगर के बीचोंबीच बन रहे आरोबी के लेटलतीफी के चलते आज इसके आसपास के दुकानदारों का व्यापार चौपट हो गया है। अक्टूबर 2017 से शुरू हुआ यह आरोबी आज चार साल बाद भी पूरा नही हो पाया। इसकी लेटलतीफी के चलते इसके आसपास के सैकड़ों दुकानदारों का व्यापार बंदी के कगार पर पहुँच गया है। कई दर्जन दुकानदार तो इसके चलते अपने व्यवसाय को बन्द करने पर मजबूर हो गए है। व्यापारियों को हो रहे नुकसान व उनके आगे रोजी रोटी का संकट गहराने के दर्द को काशीपुर की वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह ने समझते हुए प्रदेश सरकार से सभी व्यापारियों को तत्काल 5 लाख रुपया मुआवजा दिए जाने की मांग की है। प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह ने कहा कि आरोबी का निर्माण काशीपुर वासियों को जाम से निजात दिलाने के उद्देश्य से शुरू किया गया था परन्तु चार साल में इसका निर्माण तो पूरा नही हो पाया परन्तु नगर के लोग जरूर परेशान हो गए। सबसे अधिक नुकसान इसके आसपास के दुकानदारों को हुआ है। ऐसे में सरकार को चाहिये कि वह आरोबी के आसपास के सभी व्यापारियों को कम से कम पांच लाख रुपया प्रति दुकानदार के हिसाब से दे। कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह ने कहा कि व्यापारी सरकार को सबसे ज्यादा टैक्स देता है। ऐसे में सरकार का भी फर्ज बनता है कि व्यापारिक हित मे यह फैसला ले, कांग्रेस नेत्री ने कहा कि यदि उनकी इस मांग को सरकार ने पूरा नही किया तो वह इन्ही व्यापारियों के साथ आंदोलन को मजबूर होंगी।