November 24, 2024
IMG-20211009-WA0102.jpg
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

कलियर(हरिद्वार) 9 अक्टूबर 2021

आप रोजगार गारंटी के तीसरे दिन कलियर विधानसभा में आप नेता शादाब इंजीनियर ने घर घर जाकर रोजगार गारंटी अभियान में लोगों से मुलाकात की और इस दौरान कई युवाओं ने आप की रोजगार गारंटी कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया।आज आप के वरिष्ठ नेता शादाब आलम ने बताया कि, उनकी विधानसभा पिरान कलियर में आप पार्टी द्वारा चलाए जा रहे रोजगार गारंटी अभियान को स्थानीय युवाओं का अपार समर्थन मिल रहा है। जिसके तहत आज इस अभियान को आगे बढाते हुए पिरान कलियर बूथ 23, कलियर बूथ 24, महमूदपुर, बेढ़पुर, मेवडकला, बूथ संख्या 52 भारपुर आदि स्थानों पर रोजगार के लिए युवाओं का पंजीयन करवाया गया।

युवाओं को देंगे रोजगार,सरकार बनते ही होंगे हर वादे पूरे:शादाब आलम,आप नेता

इस दौरान शादाब ने बताया, बिजली गारंटी योजना की सफलता के बाद, एक बार फिर आप पार्टी के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में गांव गांव जाकर रोजगार गारंटी योजना पहुंचाने की शुरुआत कर चुके हैं। पहले दिन आप के इस रजिस्ट्रेशन अभियान से प्रदेश के 27,359 युवा जुड़े थे जिन्होंने रोजगार गारंटी योजना में रजिस्ट्रेशन करवाया। उन्होंने बताया हरिद्वार के युवाओं में भी आप की इस रोजगार गारंटी योजना को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है। जिसका परिणाम है कि पहले दिन हजारों की संख्या में उत्तराखंड के युवा इस अभियान से जुड़े।

अरविंद केजरीवाल के हालिया दौरे में उनके द्वारा रोजगार गारंटी को लेकर 6 घोषणाएं की गई थी जिसे लेकर उत्तराखंड के युवाओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल जी की उत्तराखंड के युवाओं के लिए रोजगार गारंटी यात्रा मील का पत्थर साबित होगा और आप की सरकार बनते ही उत्तराखंड से बेरोजगारी को खत्म करने का काम किया जाएगा।

उन्होंने बताया प्रदेश में इस योजना के तहत, आप पार्टी के 7000 कार्यकर्ता अब गांव गांव पहुंच चुके हैं और युवाओं के रोजगार गारंटी कार्ड बनाने के साथ उनका रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हल्द्वानी दौरे के दौरान रोजगार गारंटी योजना की घोषणा के बाद कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में आगामी 20 दिनों तक दिन चलने वाले इस अभियान के तहत आप पार्टी के 7 हजार कार्यकर्ता गांव गांव पहुंचकर 10 हजार रोजगार अधिकार सभाएं भी जगह जगह कर रहे हैं। इस अभियान के माध्यम से अरविंद केजरीवाल जी द्वारा उत्तराखंड के युवाओ के लिए की गई सभी 6 घोषणाओं के बारे में प्रदेश के सभी युवाओं को बताया जाएगा और उनको जागरुक किया जाएगा। इस योजना के तहत बेरोजगार युवकों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा,उनको रोजगार गारंटी कार्ड दिया जाएगा।। आप कार्यकर्ता गांव गांव जाकर युवाओं का रजिस्ट्रेशन करेंगे इसके अलावा डिजिटल भी www.kejriwalrozgarguarantee.com के जरिए इस अभियान से जुड़ सकते हैं । शादाब ने बताया 7669100300 पर मिस्ड कॉल के जरिए भी युवा इस गारंटी कार्ड योजना का हिस्सा बन सकते हैं। उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में सभी बेरोजगार युवाओं का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा ,ताकि सरकार बनते ही सभी युवाओं को इसका सीधा लाभ मिल सके।

शादाब इंजीनियर ने कहा,आप पार्टी ने जनता से इस प्रदेश के नवनिर्माण का वादा किया है जो जनता के साथ मिलकर पूरा किया जाएगा और इस अभियान के सफल बनाते हुए यहां के हर युवा को रोजगार से जोडा जाएगा। इस दौरान आप नेता शादाब आलम,दानिश, फैजल, अमित त्यागी, सहबाना, गुलशाना, इरम, राकेश, आजम, विपिन, विकास, पंकज आदि कार्यकर्ता इस अभियान में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page