Share This News!
जिला मुख्यालय के अलावा आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी महिलाएं खरीददारी के लिए नई टिहरी पहुंची
टिहरी–करवाचौथ पर्व पर बाजार में दिनभर रौनक दिखी महिलाओं के बाजार पहंुचकर में श्रृंगार व पूजन सामग्री खरीदी और मेहंदी लगवाई। करवाचौथ पर दुकानों को सामान से सजाया गया था। बाजारों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी करवाचौथ व्रत को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह दिखाई दिया।
मंगलवार को महिलाएं सुबह ही बाजार पहुंचकर खरीददारी में जुटी रही। नई टिहरी व बौराड़ी बाजार में सुबह से ही भीड़ देखी गई जिस कारण बाजार में काफी चहल-पहल दिखाई दी। जिला मुख्यालय के अलावा आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी महिलाएं खरीददारी के लिए नई टिहरी पहुंची। कोरोना के चलते पिछले कई महीनों से बाजार में रौनक गायब थी लेकिन करवाचौथ को लेकर बाजार में पिछले दो दिनों से रौनक बढ़ी है। बुधवार को करवाचौथ का व्रत है इसको देखते हुए मंगलवार को खरीददारी के लिए दुकानों पर भीड़ लगी रही।