Share This News!
काशीपुर 30 सितंबर बृहस्पतिवार 2021
काशीपुर के ढकिया गुलाबो रोड रायपुर में स्थित हरिदेव कॉलेज ऑफ लॉ मे बृहस्पतिवार को मूट-कोर्ट हुई। कोर्ट में पैरवी करने के उद्देश्य से लॉ के स्टूडेंट्स को एक काल्पनिक रूप से आपराधिक मुकदमा दिया गया। जिसमें प्रीतम बनाम राज्य के काल्पनिक वाद पर कोर्ट में पैरवी चली। हरिदेव कॉलेज ऑफ लॉ में बने मूट कोर्ट में दलीलें व पैरवी की एक घंटे की प्रेक्टिस में ऐसा लग रहा था, मानो रियलिटी में कोर्ट में सुनवाई चल रही है।
हरिदेव कॉलेज ऑफ लॉ में मूट कोर्ट में प्रस्तुतिकरण देते छात्र-छात्राएं।
इस दौरान डॉ. संजय शर्मा ने विधि छात्रों के लिए मूट कोर्ट के महत्व पर प्रकाश डाला। । कोर्ट की सुनवाई शुरू होते ही सरकार की तरफ से यानी अभियोजन पक्ष की तरफ से छात्र शशांक आजाद, मोहम्मद फरीद सिद्दीकी, और सलीम जावेद ने कोर्ट से कार्रवाई शुरू करने की इजाजत मांगी। फिर वकील अभियुक्त पक्ष के वकीलों ने इस मर्डर केस के पूरे मामले की जानकारी देते जमानत प्रार्थना पत्र दाखिल करते हुए तथ्य रखें। और जमानत की अपील की जिस पर बहस करते हुए अभियोजन की पक्ष की तरफ से शशांक शर्मा, मोहम्मद फरीद सिद्दीकी, सलीम जावेद, ने जमानत खारिज करने के तथ्य रखें इस दौरान जहां अभियोजन पक्ष की तरफ से शशांक आजाद ,मोहम्मद फरीद सिद्दीकी,सलीम जावेद ने वकील की भूमिका निभाई। वही अभियुक्त पक्ष की और से वंदना, महेश, नितिन अरोरा और शादमा खान ने वकील बनकर तथ्य रखें। जज की भूमिका सोफिया खान और, पेशकार की भूमिका पिंकी ने निभाई। जज सोफिया खान ने दोनों पक्ष की दलीलें सुनने के बाद अभियुक्तों की जमानत याचिका को खारिज कर दिया, गवाह के रूप में सरफराज अंसारी और पूजा ने गवाहों के रूप में भूमिका निभाई इसके अलावा शादमा खान,रुखसाना परवीन, नेहा सिंह, पूजा शर्मा, मुजीब वंदना, एकता,नितिन अरोरा,महेश चंद्र, सुनील,सहित कॉलेज के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।